31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ बसों में वैध दस्तावेज रखें, चालक व परिचालक वर्दी में रहें ’

कलेक्ट्रेट सभागार में बस संचालकों के साथ अफसरों ने दिए निर्देश..

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

May 18, 2023

'Keep valid documents in buses, drivers and conductors should be in uniform'

'Keep valid documents in buses, drivers and conductors should be in uniform'

खंडवा. कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को यात्री बस वाहन स्वामियों की बैठक ह़ुई। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि यात्री बसों का संचालन के समय, बस में समस्त वैध दस्तावेज जैसे पंजीयन कार्ड, बीमा, परमिट, फिटनेस व पीयूसी अनिवार्य रूप से रखें। चालक व परिचालक वर्दी में हो व नेमप्लेट लगी हुई हो। साथ दोनों के पास वैध लाइसेंस हों। यात्री बसों में पेनिक बटन ( व्हीएलटीडी ) अनिवार्य रूप से लगाएं। यात्री वाहन स्वामी अपनी यात्री बसों की हेड लाइट, साइड ग्लास, वाइपर, हार्न, खिडकियों के कॉंच, टायर, आपातकालीन खिड़की को दुरुस्त होने पर ही बसों का संचालन करें।

आपातकालीन खिड़की रस्सी से बंधी ना हो

अधिकारियों ने कहा आपातकालीन खिड़की रस्सी से बंधी ना हो एवं आपातकालीन स्थिति में वह आसानी से खुल सके। दिव्यांग यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। बसों में यात्रियों से नियमानुसार किराया लिया जाए। यात्रियों से चालक और परिचालक अभद्र व्यवहार नहीं करें। बसों में ओवरलोडिंग ना करें। इस दौरान अपर कलेक्टर काशीराम बड़ोले, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लौर, सूबेदार यातायात पुलिस सहित यात्री वाहन स्वामी सुनील आर्य, सुशील जायसवाल, राजपाल बस सर्विस, सुधीर सिटोके, श्रीकृष्णा बस सर्विस, राजीव बस सर्विस, अमन बस सर्विस, राधेश्याम प्रजापति, सुविधा बस सर्विस, केवलराम बस सर्विस, पाटिल बस सर्विस एवं चावला बस सर्विस के संचालक उपस्थित रहे।

लर्निंग लाइसेंस बनाए गए

खंडवा. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत बुधवार को शासकीय महिला आइटीआइ में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लौरे के नेतृत्व में आरटीओ की टीम ने महिला प्रशिक्षणार्थियों के द्मद्मनि:शुल्क लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर लगाया । शिविर को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह दिखा। 50 से अधिक महिला प्रशिक्षणार्थियों ने आवेदन किया, जिसमें से 50 महिलाओं के लर्निंग लाइसेंस आरटीओ की ओर से बनाए गए।