2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा बने संभाग मुख्यालय… संभाग के चार जिलों के खिलाडिय़ों को मिलेगा फायदा, संभागीय टीम का चयन यहीं होगा

-सबसे बड़ा स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पुल, लॉन टेनिस को कोर्ट भी यहा -कुश्ती, क्रिकेट, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस में कई खिलाड़ी दिखा चुके प्रतिभा

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Dec 06, 2024

Olympic Games

खंडवा. नगर निगम द्वारा बनाया गया इंटरनेशनल स्तर का स्विमिंग पुल।

प्रदेश के 11वें संभाग के लिए प्रस्तावित निमाड़ संभाग का मुख्यालय खंडवा को बनाए जाने की मांग अब आंदोलन बन चुकी है। जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठन, संस्थाओं के साथ संघर्ष समिति भी इसके लिए प्रयासरत है। खेलों की दृष्टि से भी खंडवा संभाग मुख्यालय बनाए जाने की पात्रता रखता है। यहां खेल की सारी सुविधाएं उपलब्ध है और खिलाड़ी भी इंटरनेशनल, नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते आ रहे है। संभाग बनने से खेलों की सुविधाएं भी बढ़ेगी और संभागीय टीम को इसका फायदा भी मिलेगा।

वर्तमान में विभिन्न खेलों की संभागीय टीम चयन में आठ जिलों के खिलाडिय़ों को शामिल किया जा रहा है। निमाड़ संभाग बनने के बाद खंडवा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर जिले के खिलाडिय़ों को ज्यादा मौका मिलेगा। संभागीय स्तर के खेल भी संभाग मुख्यालय पर ही होने से यहां के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि खेलों के क्षेत्र में खंडवा कुश्ती का हब बन चुका है। यहां के पहलवान अपनी प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक दिखा चुके हैं। निमाड़ संभाग के प्रस्तावित चारों जिलों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी खंडवा से ही निकलकर सामने आए है।

खेलों के लिए पर्याप्त सुविधा, स्टेडियम भी
चार जिलों में देखा जाए तो खेलों के लिए सबसे ज्यादा सुविधाएं भी खंडवा जिला मुख्यालय पर ही है। यहां क्रिकेट के लिए जिमखाना ग्राउंड, कुश्ती, ताइक्वांडो, कराते, थाई बॉक्सिंग के लिए साई का सब सेंटर और इंडोर स्टेडियम मौजूद है। हॉकी, फुटबॉल के लिए स्टेडियम, पुलिस ग्राउंड, बॉस्केट बॉल ग्राउंड, तैराकी के लिए हाल ही में बना इंटरनेशनल लेबल का स्विमिंग पुल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस और बेडमिंडन कोर्ट भी यहां मौजूद है। इसके अलावा निजी स्कूलों में भी खेलों के लिए कई सुविधाएं हैं, जिनका उपयोग भी विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए किया जा सकता है।

कुश्ती को मिलेगा बढ़ावा
खंडवा के संभागीय मुख्यालय बनने से कुश्ती सहित अन्य खेलों को भी बढ़ावा भी मिलेगा। हमारा जिला कुश्ती में हब बन चुका है। संभाग मुख्यालय बनने से ओर भी अधिक खिलाडिय़ों को फायदा होगा।
मंगल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मप्र कुश्ती एमेचर फेडरेशन

चार जिलों के खिलाडिय़ों को मौका
वर्तमान में आठ जिलों से संभागीय टीम चयनित हो रही है। जिससे कम खिलाडिय़ों को ही मौका मिल पा रहा है। खंडवा संभाग मुख्यालय बनने से यहां सुविधाएं भी बढ़ेगी और ज्यादा खिलाडिय़ों को मौका मिल पाएगा।
तजिन्दरसिंघ (रोमी) नारंग, आइडीसीए इंदौर उपाध्यक्ष

खिलाडिय़ों को मिलेगा प्रोत्साहन
खंडवा में खेलों के लिए सारी सुविधाएं उपलबध है। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक यहां के खिलाड़ खेल चुके है। संभाग मुख्यालय बनने से खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलेगा। जिससे भविष्य में ओलंपिक स्तर तक भी अवसर बनेंगे।
अमर यादव, जिलाध्यक्ष मप्र ओलंपिक संघ