6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

किशोर दा : मुंबई में किशोर दा की परछाई में खिला खंडवा का सितारा योगेंद्र वाघे

खंडवा से बॉलीवुड तक : किशोर दा की प्रेरणा से योगेन्द्र की सफलता की कहानी, खंडवा के योगेन्द्र वाघे ने किशोर कुमार को पत्रिका से शेयर अपनी कहानी

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Aug 04, 2025

Kishore Da

योगेन्द्र द्वारा भेंट की गई पेंटिंग को बिग बी ने अपने घर में स्थान दिया।

खंडवा से बॉलीवुड तक : किशोर दा की प्रेरणा से योगेन्द्र की सफलता की कहानी, खंडवा के योगेन्द्र वाघे ने किशोर कुमार को पत्रिका से शेयर अपनी कहानी

संगीत की दुनिया में ऐसी पहचान

खंडवा की धरती से जन्मे योगेन्द्र वाघे ने किशोर कुमार को अपना प्रेरणास्रोत मानकर संगीत की दुनिया में ऐसी पहचान बनाई। जो आज बॉलीवुड में चमक रही है। तीन साल की उम्र से गाने की शुरुआत करने वाले योगेन्द्र ने ‘ शिवनाम ’ जैसे टी-सीरीज एल्बम से घर-घर में अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

सुपरहिट भजन और एल्बम दिए ‘ भर दो झोली ’ जैसे भजन

किशोर कुमार के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्होंने कई सुपरहिट भजन और एल्बम दिए ‘ भर दो झोली ’ जैसे भजन तो हर वर्ग में लोकप्रिय हुए। कई साल से बॉलीवुड में सक्रिय योगेन्द्र ने हिंदी, मराठी और पंजाबी फिल्मों में गायन व संगीत दिया है। महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके संगीत की सराहना की। और मार्गदर्शन भी दिया। योगेन्द्र द्वारा भेंट की गई पेंटिंग को बिग बी ने अपने घर में स्थान दिया। किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए बच्चन जी ने योगेन्द्र को इंडस्ट्री में सम्मानित किया।

देश से विदेश तक दर्शकों का जीता दिल

योगेन्द्र देश-विदेश में अपने लाइव प्रोग्राम से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। अमेरिका में लॉन्च हुआ उनका फ्यूज़न एल्बम भी काफी सराहा गया। अब वे खंडवा में बड़ा नि:शुल्क कंसर्ट करने जा रहे हैं जैसे कभी किशोर दा किया करते थे।