3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

महेश नवमी… बच्चों ने मोबाइल छोड़ खेला सार, सत्ती सेंटर, नींबू चम्मस रेस, सितोलिया

माहेश्वरी समाज ने किया भूले बिसरे खेलों का आयोजन

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 02, 2025

माहेश्वरी समाज खंडवा द्वारा पांच दिवसीय महेश नवमी उत्सव मनाया जा रहा है। रविवार को विभिन्न भूले बिसरे गेम्स सार, सत्ती सेंटर, रस्सा खींच, सितोलिया, नींबू चम्मच रेस का आयोजन किया गया। काय्र्रम संयोजक मुकेश झंवर, सुनील बाहेती, भगवान लड्ढा, केशव बाहेती के नेतृत्व में माहेश्वरी भवन बुधवारा बाजार खंडवा में स्पर्धाएं हुई।

नारायण बाहेती ने बताया कि बच्चों को पुराने खेलो से परिचित कराने के उद्देश्य से भूले बिसरे गेम्स का आयोजन किया गया। बच्चों को फिजिकल गेम्स का महत्व बताते हुए मोबाइल का जरूरत होने पर ही उपयोग की समझाइश दी गई। सार व सत्ती सेंटर प्रतियोगिता में सभी ने उत्साह से भाग लिया। अनिल बाहेती, रीना गिलड़ा, अर्पित बाहेती, सपना काकाणी ने खेल-खेल में महत्वपूर्ण उपयोगी टिप्स दिए। सोमवार को आउट डोर गेम्स व महिला क्रिकेट का आयोजन होगा। समस्त आयोजन माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष दीपक धूत, सचिव सन्तोष राठी, माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष नारायण बाहेती, सचिव विजय राठी, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष प्रिया जाखेटीया, सचिव नीता राठी,युवा संगठन अध्यक्ष प्रियांश काकाणी के नेतृत्व में किए जा रहे है।