1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार लीटर स्प्रीट में पांच लीटर पानी मिलाकर बनाता था एक पेटी शराब

जहरीली शराब कांड-कालका उगल रहा राज, दूसरे आरोपी रोहित को भी लिया रिमांड पर-120 रुपए में तैयार होती थी एक बोतल अवैध शराब, 500 रुपए में बेचते थे

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Aug 09, 2021

चार लीटर स्प्रीट में पांच लीटर पानी मिलाकर बनाता था एक पेटी शराब

जहरीली शराब कांड-कालका उगल रहा राज, दूसरे आरोपी रोहित को भी लिया रिमांड पर-120 रुपए में तैयार होती थी एक बोतल अवैध शराब, 500 रुपए में बेचते थे

खंडवा.
जहरीली शराब का सौदागर कालका प्रसाद कोतवाली पुलिस की रिमांड पर अपने काले कारोबार के राज उगल रहा है। आरोपी कालका पानी और स्प्रीट मिलाकर शराब बनाता था और महंगी ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरकर पांच गुना दाम में बेचता था। कालका की बनाई शराब का सप्लायर रोहित था, जिसे भी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट से प्रोडेक्शन वारंट पर दो दिन की रिमांड पर लिया है। दोनों आरोपियों को मंगलवार रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अवैध जहरीली शराब बनाने वाले कालका से कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाली टीआइ बीएल मंडलोई ने बताया कि कालका अवैध शराब के धंधे में पांच साल से लगा हुआ है। इसके पूर्व कालका देशी शराब दुकान पर सैल्समैन का काम करता था। वहां से नौकरी छोडऩे के बाद अवैध शराब के धंधे में लग गया। पहले वो देशी शराब बनाता था, जिसमें कमाई कम थी। इंदौर के श्यामसिंह के संपर्क में आने के बाद उसने महंगी ब्रांडेड शराब बनाकर बेचना शुरू किया। इसके लिए श्यामसिंह और संतोष इंदौर से महंगी शराब की खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर, होलोग्राम उपलब्ध कराता था।
ऐसे बनाता था अवैध शराब
कालका अवैध शराब बनाने के लिए श्याम, बलदेव, संतोष से सामाग्री खरीदता था। जिसमें 32 लीटर स्प्रीट की केन 45 सौ रुपए में, 16 रुपए प्रति नग से शराब का रैपर, 12 रुपए में होलोग्राम, 17 रुपए में ढक्कन खरीदता था। 12 बोतल शराब बनाने के लिए 5 लीटर पानी और 4 लीटर स्प्रीट मिलाता था। कलर के लिए शकर को जलाकर उसमें घोल देता था। एक बोतल करीब 120 रुपए में तैयार होती थी, जिसे 500 रुपए में सप्लायर को बेचते थे। सप्लायर ये बोतल ढाबों पर 800 रुपए में देते थे।
22 पेटी में से 12 पेटी खंडवा आई थी
कालका ने अवैध शराब बनाने के लिए स्प्रीट (इथाइल एल्कोहल) की जगह गलती से मिथाइल एल्कोहल का उपयोग कर लिया था। मिथाइल एल्कोहल से करीब 22 पेटी शराब बनाई थी। जिसमें से 12 पेटी शराब खंडवा जिले में आई थी। बाकी हाईवे के ढाबों और इंदौर भेजी गई थी। इसी जहरीली शराब की खेप में बेची गई शराब से खंडवा के दो, ढकलगांव खरगोन के दो, इंदौर में 6 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, इसी शराब से कालका के साथी सागर की मौत भी हुई थी।
कर रहे पूछताछ
कालका से पूछताछ की जा चुकी है। रोहित को भी दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। कालका द्वारा बताए गए कांटेक्ट की तस्दीक रोहित से की जाएगी। काल डिटेल में कुछ संदिग्ध नाम भी सामने आए हैं, उनकी भी जानकारी रोहित से लेंगे।
बीएल मंडलोई, कोतवाली थाना प्रभारी