19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2023 कांग्रेस छोड़कऱ आईं छाया मोरे को बड़ा मौका, बीजेपी ने दिया विधानसभा टिकट

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी बहुप्रतीक्षित पांचवीं सूची शनिवार शाम को घोषित कर दी। खंडवा जिले से मौजूदा दो विधायकों का टिकट कटा है। चार बार के विधायक देवेंद्र वर्मा और मांधाता विधायक राम दांगोरे का टिकट काट दिया। जिपं अध्यक्ष कंचन तनवे को खंडवा से प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस छोडकऱ हाल ही में भाजपा में शामिल हुई छाया मोरे को पंधाना से टिकट दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
chaya.png

खंडवा जिले से मौजूदा दो विधायकों का टिकट कटा

खंडवा. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी बहुप्रतीक्षित पांचवीं सूची शनिवार शाम को घोषित कर दी। खंडवा जिले से मौजूदा दो विधायकों का टिकट कटा है। चार बार के विधायक देवेंद्र वर्मा और मांधाता विधायक राम दांगोरे का टिकट काट दिया। जिपं अध्यक्ष कंचन तनवे को खंडवा से प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस छोडकऱ हाल ही में भाजपा में शामिल हुई छाया मोरे को पंधाना से टिकट दिया गया है। वहीं, मांधाता में मौजूद विधायक नारायण पटेल को दूसरी बार मैदान में उतारा। नारायण पिछले सत्र में दल-बदलकर भाजपा में शामिल हुए थे।

खंडवा से मौजूदा विधायक देवेंद्र वर्मा का मुखर विरोध हो रहा था। इस विरोध को देखते हुए भाजपा को यहां से टिकट बदलना पड़ा। यहां से चार बार के विधायक वर्मा का टिकट काटते हुए बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तन्वे को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

वहीं, पंधाना का इतिहास रहा है कि यहां भाजपा ने पिछले 20 साल में रनिंग विधायकों के टिकट काटे हैं। पंधाना में भाजपा ने फिर यही इतिहास दोहराया है। पार्टी ने यहां नया चेहरा मैदान में उतारा है। कांग्रेस छोडकऱ भाजपा में आईं छाया मोरे को प्रत्याशी बनाया गया है।

छाया अपने टिकट के प्रति इतनी आश्वस्त थीं कि वह भोपाल, दिल्ली की दौड़ लगाने की बजाय क्षेत्र में ही सक्रिय रहीं। यहां के मौजूदा विधायक राम दांगोरे की सर्वे में रिपोर्ट खराब होने के चलते उनका टिकट काटा गया है।

मांधाता से ओबीसी वर्ग से गुर्जर समाज के नारायण पटेल को भाजपा ने दूसरी बार मौका दिया। नारायण का टिकट संगठन के एक नेता के समर्थन से मिला है। नारायण पिछले कई दिनों से उनके साथ दिख रहे थे।

यह भी पढ़ें -एमपी में चार दिन रहेगी छुट्टी, यहां जमा होंगे चुनावों के लिए नामांकन पत्र