30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने के इंतजार में दिन काट रहे नौ निरीक्षक

निरीक्षक स्तर के पांच थाने चला रहे सब इंस्पेक्टर, निरीक्षकों से लिया जा रहा लाइन ड्यूटी का काम

2 min read
Google source verification
Jaipur News,Karauli Police,Karauli Police Attack,Karauli Police Station,Karauli Crime Graph,Chambal,Crime Prevention,Violence, Murder,Loot,Robbery,Rape,Kidnapping,Firing

demo picture

खंडवा. पुलिस थाने भले की अपग्रेड हाे गए हों, लेकिन यहां कुछ थानों में प्रभारी अपग्रेड नहीं हो सके हैं। मौजूदा समय में जिले के पांच थाने ऐसे हैं जहां उप निरीक्षकों को प्रभारी बनाया गया है। इनमें भी कुछ सब इंस्पेक्टर ऐसे हैं जो निरीक्षकों के होते हुए भी जोड़ जुगाड़ के दम पर वर्षों से थाना प्रभारी बने हुए हैं। जबकि पुलिस मुख्यालय से स्पष्ट आदेश हैं कि निरीक्षक स्तर के थानों में उपलब्धता के अनुसार निरीक्षकों की तैनाती की जाए। यहां बता दें कि पुलिस लाइन में थाने की इंतजार करने वाले नौ निरीक्षक लाइन ड्यूटी कर रहे हैं।
ये पांच सब इंस्पेक्टर हैं प्रभारी
खंडवा जिले के महिला थाना में उप निरीक्षक सुलोचना गहलोत, थाना छैगांव माखन में राधेश्याम मालवीय, पंधाना में राम प्रकाश यादव, जावर में शिवराम जाट, थाना नर्मदानगर में जगदीश सिंधिया थाना प्रभारी हैं। यह सभी थाने निरीक्षक स्तर के हैं और यहां उप निरीक्षकों को जिम्मेदारी देकर बैठाया गया है।
पुलिस लाइन में इतने काम
पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक और उप निरीक्षकों की फिक्स ड्यूटी प्रत्येक रविवार को ओंकारेश्वर की लगती है। इसके अलावा कोर्ट पेशी आने वाले खतरनाक मुल्जिम और ट्रांसफर जाने वाले ऐसे मुल्जिमों को भेजने में निरीक्षकों की ड्यूटी लगती है। वीआइपी की फालो पायलेटिंग में एसआइ या निरीक्षक को ही लगाते हैं। पुलिस मुख्यालय से होने वाले ट्रेनिंग सेशन में भी लाइन के निरीक्षकों को भेजा जाता है। विधानसभा ड्यूटी में भी भेजा जाता है। इसके अलावा विधानसभा सेल में एक निरीक्षक को प्रभारी बनाते हैं। मौजूदा समय में एक निरीक्षक को कानून व्यवस्था ही िस्थति को देख खालवा में लगाया है। पुलिस रेंज के बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन के लिए जरूरत पड़ने पर लाइन से निरीक्षक और उप निरीक्षकों को भेजते हैं। इसके अलावा भी अन्य कार्य ऐसे हैं, जो पुलिस लाइन में तैनाती के दौरान कराए जाते हैं।
लाइन में यह निरीक्षक
पुलिस लाइन में इस समय निरीक्षक सुरेंद्र सिंघाड़, गोपाल डाबर, गंगा प्रसाद वर्मा, कुशल सिंह रावत, केडी तिवारी, अशोक महाजन, राधेश्याम चौहान, महिला निरीक्षक अनुपम सिंह हैं। जबकि लाइन ड्यूटी से ही निरीक्षक अशोक चौहान को साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है। इसके पहले कुछ दिनों तक चौहान मोघट थाना भी चला चुके हैं।
वर्जन...
रोटेशन में निरीक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी। काम के आधार पर थानों की जिम्मेदारी देंगे।
- विवेक सिंह, एसपी, खंडवा