
ओंकारेश्वर डैम के 21 गेट खुले (Photo Source- Patrika Input)
Omkareshwar Dam 21 Gates Open : बंगाल की खाड़ी में एक साथ सक्रीय हुए दो सिस्टमों के चलते मध्य प्रदेश के खंडवा समेत कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण डैम का जलस्तर बढ़ गया।
खतरे के निशान से ऊपर जा रहे डैम के जल स्तर को मद्देनजर रखते हुए गुरुवार की दोपहर 3 बजे ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट दो मीटर तक खोले गए हैं। इससे नर्मदा नदी में लगभग 11,973 क्यूमेक्स पानी छोड़ने की योजना बनाई गई है।
वहीं, स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को नदी किनारे या जल भराव वाले क्षेत्रों में न जाने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही चेतावनी जारी की गई है कि, अगले कुछ घंटों में नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।
Published on:
04 Sept 2025 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
