
Omkareshwar Jyotirling
Omkareshwar Jyotirling train in Indore Khandwa Broad Gauge Project एमपी के प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन अब और आसान हो जाएंगे। यहां के लिए एक बार फिर ट्रेन से पहुंचा जा सकेगा। इंदौर से खंडवा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत ओंकारेश्वर के लिए सोमवार को ट्रैक का ट्रायल रन लिया जाएगा। रेल सुरक्षा आयुक्त सनावद से ओंकारेश्वर रोड स्टेशन तक ट्रैक का जायजा लेंगे। ट्रायल रन के बाद उनकी हरी झंडी मिलते ही ओंकारेश्वर के लिए ट्रेन फिर दौड़ने लगेगी।
इंदौर से खंडवा की मीटरगेज लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने का काम चल रहा है। इसके अंतर्गत अब तीर्थस्थल ओंकारेश्वर को रेल मार्ग से दोबारा जोड़ा जाएगा। पश्चिम परिमंडल मुंबई के रेल सुरक्षा आयुक्त सनावद से ओंकारेश्वर रोड तक नए ट्रैक का 15 जुलाई को निरीक्षण करेंगे।
ब्राडगेज प्रोजेक्ट में खंडवा से सनावद तक का काम पूरा हो चुुका है। यहां मेमू ट्रेन भी चलने लगी है। अब सनावद से ओंकारेश्वर रोड स्टेशन तक ट्रेन चलाने की बारी है। नए ट्रैक पर ट्रायल रन होगा। ट्रैक की गुणवत्ता जानने के लिए यहां 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार ट्रेन दौड़ाई जाएगी। करीब 3.5 किलोमीटर के इस रेलवे ट्रैक का रेल सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा निरीक्षण करेंगे। ट्रायल रन की ओके रिपोर्ट आने के बाद ट्रेक पर ट्रेन चलने लगेगी।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के सनावद से रेलवे सुरक्षा आयुक्त और डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारी, अपने इंजीनियर्स के साथ इलेक्ट्रिक ट्राली से ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। सुबह करीब 9.30 बजे सनावद से यह निरीक्षण शुरु होगा। निरीक्षण का काम करीब 3 घंटे तक चलेगा। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे ओंकारेश्वर रोड से सनावद तक ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रैक की गुणवत्ता और मजबूती की जांच के लिए यहां 120 किमी की स्पीड से ट्रेन दौड़ाई जाएगी।
Published on:
14 Jul 2024 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
