
-ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दें-कलेक्टर सुंद्रियाल ने मंदिर ट्रस्ट की बैठक में दिए निर्देश-सीवरेज कार्य में हो रही देरी पर बोलीं कराएंगे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट
खंडवा. ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट की आय बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं तथा मंदिर ट्रस्ट ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दें। यह निर्देश कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने बुधवार को कलेक्टोरेट में आयोजित ट्रस्ट की बैठक में दिए। इस दौरान एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े के अलावा नगर परिषद अध्यक्ष अंतर सिंह बारे, मंदिर के मेनेजमेंट ट्रस्टी राव देवेन्द्र सिंह सहित विभिन्न सदस्य व अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और कार्य कराए जाएं। उन्होंने मंदिर की दानपेटी खोलते वक्त तथा प्राप्त दान राशि की गणना के समय वीडियोग्राफी कराने के निर्देश भी दिए। एसडीएम डॉ. खेड़े ने इस अवसर पर बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के लिए लाइट साउंड प्रजेंटेंशन के लिए प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें 90 प्रतिशत व्यय वे करेंगे तथा 10 प्रतिशत व्यय मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया जाना है। इस पर सभी ने सर्वसम्मत्ति से सहमति दी। एसडीएम डॉ. खेड़े ने ओंकारेश्वर शहर व मंदिर परिसर में वॉटर एटीएम के लिए भी प्राप्त प्रस्ताव की जानकारी बैठक में दी, जिस पर ट्रस्ट के सदस्यों ने सहमति जताई। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में अमानती सामान ग्रह व जूता चप्पल स्टैंड का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसके लिए भी आम सहमति से निर्णय लिया गया है। कलेक्टर सुंद्रियाल ने मंदिर परिसर के विकास के लिए किसी एक आर्किटेक्ट को अधिकृत करने की बात कही तथा मंदिर के लिए की गई खरीदी में भंडार क्रय नियमों का पालन करने के लिए कहा। बैठक में मंदिर परिसर में संगमरमर के नंदी की स्थापना का भी निर्णय लिया गया।
ओंकारेश्वर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें
मंदिर ट्रस्ट की बैठक के बाद कलेक्टर ने ओंकारेश्वर में चल रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों की भी बैठक ली। उन्होंने कहा ओंकारेश्वर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संपूर्ण कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं किया जा रहा है। इस कार्य में गति लाएं तथा समय सीमा का ध्यान रख निर्धारित गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि ये कार्य अगस्त माह तक हरहाल में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने एसडीएम डॉ. ममता खेड़े को ओंकारेश्वर के विकास कार्यों की समय समय पर मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। साथ ही निर्देश दिए कि नगर में संचालित विकास कार्यों में यदि अतिक्रमण के कारण बाधा उत्पन्न हो रही है तो ऐसे अतिक्रमण हटाए जाएं। कलेक्टर सुंद्रियाल ने निर्माण एजेंसी से कहा कि यदि समय सीमा में उनके द्वारा कार्य पूरा नहीं किया जाएगा तो उन्हें ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा नगरीय प्रशासन विभाग को की जाएगी।
Published on:
13 Feb 2020 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
