1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

हमारी हाइटेक पुलिस: अब सीधे आसमान से जमीन पर साध सकेंगे निशाना

जिले की पुलिस अब पुरी तरह से हाईटेक हो गई है। पुलिस अब सीधे आसमान से जमीन पर निशाना साध सकेगी। पुलिस को आसमान से जमीन पर निशाना साधने वाला हाईटेक ड्रोन बाज मिल गया है। ड्रोन की खासियत है कि यह न केवल आसमान से पैनी नजर रखेगा बल्कि हुडदंग और बलवा करने वालों पर कहर बरफाऐगा। ड्रोन से सटीक निशाना साधकर टियर गैस के गोले दागे जा सकेंगे।

Google source verification

पुलिस मुख्यालय से जिला पुलिस को हाइटेक ड्रोन मिला है। इस ड्रोन के सुरक्षा बेड़े में शामिल होने के बाद पुलिस की ओर अधिक सशक्त हो गई है। ड्रोन की कीमत करीब 15 लाख हैं, जिसमें अलग-अलग तरह के डिवाइस और विशेषताएं हैं। इसकी रेंज आसमान में पांच मीटर ऊपर तक उड़ने की है। छह से सात किलो वजन यह एक बार में उठाकर लोकेशन पर ले जा सकता है।

मुख्य विशेषता यह है कि इसमें एक साथ टियर गैस के छह गोले लोड हो जाते हैं। इसके बाद इसे 10 किमी के रेडियस में जाकर टियर गैस के गोले दोगे जा सकते हैं। इसके साथ ही फोटो व वीडियो भी ले सकता है। खास बात है कि ऑटो मोड पर भी यह काम करता हैं। कमांड देने के बाद यह सटीक निशाना साधकर टियर गैस छोड़ देंगा।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर ड्रोन का ट्रायल लिया। कंट्रोल रूम परिसर में खड़े होकर मोबाइल डिस्पले से कहारवाड़ी और बॉम्बे बाजार तक ड्रोन से निगरानी की। ड्रोन को ऑपरेट करने के लिए निरीक्षक अमित सस्त्या और आरक्षक चंदन को इंदौर में ट्रेनिंग दी गई। ड्रोन का वजन करीब 13 किलो है।

– हाइटेक ड्रोन से निगरानी के साथ कार्रवाई में भी आसानी होगी। बलवा या किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर ड्रोन से सटीक निशाना साधकर अब टियर गैस के गोले दाग सकेंगे। शहर में पहली बार ड्रोन का ट्रायल किया है। इससे पहले एक बार वन विभाग की कार्रवाई के दौरान जंगल में ट्रायल किया था। इसके साथ ही अब एक ओर ड्रोन जिले को मिलने वाला है। यह माइक व स्पीकर से लेस होगा। करीब दो किमी तक जाकर ड्रोन से निर्देश दिए जा सकेंगे। – मनोज कुमार राय, पुलिस अधीक्षक।