
अधिकारी ने कहा- 'यहां मुर्गा बन जाओ तो माफ कर दूंगा', नहीं बने तो किया निलंबित
खंडवाः रेलवे ( railway ) ट्रैक पर कार्य में लापरवाही सामने आने पर रेल अफसर ( railway officer ) के पीडब्ल्यूआई एसएससी खंडवा को अनोखी सजा सुनाने का मामला सामने आया है। वरिष्ठ मंडल अभियंता (सीओ) ने पीडब्ल्यूआई से कहा कि, 'मुर्गा बन जाओ तो माफ कर दूंगा'। जब उन्होंने मुर्गा बनने से इनकार किया तो, अधिकारी ने उनके साथ तीन रेलकर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। दरअसल, शनिवार सुबह डोंगरगांव के पास खंभा नंबर 544/4-6 के पास ब्लॉक लेकर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान सुबह 11.30 बजे गाड़ी नंबर 12628 कर्नाटका एक्सप्रेस पहुंची। गाड़ी से भुसावल मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता को राजेश चिकले वहां पहुंचे। वे दिल्ली से लौट रहे थे। उन्होंने ट्रैक पर कार्य का जायजा लिया। तभी उनकी नज़र छैनी-हथौड़े पर पड़ी। वो बोले- 'टैंपर मशीन से काम क्यों नहीं किया जा रहा? आप लोग ऐसे ही काम करते हो। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।' बात सुनकर पीडब्ल्यूआई ने टैंपर मशीन खराब होने का बोला। तभी उन्होंने मशीन चालू की तो हो गई। ये देखकर वे भड़क उठे और चले गए। तभी पीडब्ल्यूआई उनसे माफी मांगने के लिए गए और मशीन की कमियों के संबंध में बताया।
ये संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर आपसे बोल रहा है झूठ, 5वें पर तो आपको विश्वास नहीं होगा
[typography_font:14pt;" >यात्रियों के सामने दिया आदेश, शाम को ऑर्डर
पीडब्ल्यूआई रामबाबू गौतम ने बताया कि, वरिष्ठ मंडल अभियंता चिकले के पास गया और माफी मांगी कि आगे से ऐसा नहीं होगा। उन्होंने यात्रियों की भीड़ के बीच कहा माफी मांगना है तो मुर्गा बन जाओ, माफ कर दूंगा। इसपर रामबाबू ने मुर्गा बनने से इंकार कर दिया। इसके बाद वो ट्रेन में सवार होकर चले गए और शाम को निलंबन के आदेश जारी कर दिया।
इन कर्मचारियों का हुआ निलंबन
कार्य में टेंपर मशीन के बजाय छैनी-हथौड़े का उपयोग करने की लापरवाही के चलते वरिष्ठ मंडल अभियंता-को ने पीडब्ल्यूआई रामबाबू गौतम, वेल्डर राम कैलाश बेसारे और मेट प्यारे लाल मुकद्दम को निलंबित किया है।
आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा रहा है मोबाइल फोन और ये इलेक्ट्रानिक गेजेट्स, जानें वजह
[typography_font:14pt;" >इनका कहना है
रामबाबू गौतम, पीडब्ल्यूआई, खंडवा
Published on:
21 Jul 2019 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
