31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समीक्षा बैठक : जल कर की वसूली सख्ती से हो, नहीं तो दंडात्मक कार्रवाई -कलेक्टर गुप्ता

-कलेक्टर ने जनपद पंचायत खंडवा में ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक -रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग और बोरी बंधान पर जोर, मियावाकी पौधरोपण को गति

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 08, 2025

roof water harvesting

खंडवा. बैठक में अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश देते कलेक्टर।

ऐसे कनेक्शन धारी जो जलकर नहीं देते हैं, उनका कनेक्शन अनिवार्य रूप से काटा जाए एवं जलकर की वसूली संबंधितो से सख्ती से की जाए। वसूली संबंधी प्रगति आगामी दिवसों में संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव दंडात्मक के लिए तैयार रहे। यह बात कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने शुक्रवार को जनपद पंचायत खंडवा की समीक्षा बैठक में संबंधित सचिवों को दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जलकर वसूली कि स्थिति अच्छी न होने पर नाराजगी व्यक्त की।

शासन की योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा जनपद पंचायत खंडवा में समस्त विभागों के तहत शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के मकानों की पक्की छतों पर रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम के समस्त शासकीय भवन, कर्मचारी आवास एवं जनप्रतिनिधियों के आवास, समस्त दुकानें, मंदिर, अस्पताल सहित हर पक्की छत पर चरणबद्ध रूप से रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य किया जाएगा।

सहायक यत्री को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन एवं पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि पंचायत स्थित सभी शासकीय भवनों (पंचायत, शाला, आंगनवाड़ी) में नल कनेक्शन दिया जाए। पीएचई विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम में नल की टोंटियां ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराएं एवं सहायक यंत्री द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिए जाने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।

जल स्रोतों को रिचार्ज के लिए बनाए सिस्टम
कलेक्टर ने कहा कि समस्त ग्राम पंचायत जहां जल जीवन मिशन योजना संचालित है, वहां स्त्रोत को रिचार्ज करने के लिये हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाएं। बैठक में समस्त पंचायत सचिवों/उपयंत्रियों को पौधरोपण मियावाकी तकनीक से करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने प्रत्येक उपयंत्री को 5 मियावाकी प्लांटेशन का लक्ष्य दिया। बैठक में सासंद एवं विधायक मद ग्राम अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई। योजना के तहत अपूर्ण कार्यों की स्थिति पाई जाने पर शाखा प्रभारी राजेश पाराशर लेखापाल जनपद खंडवा को कार्य में लापरवाही एवं संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर निलंबन संबंधी कारण बताओ सूचना पत्र दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिपं सीईओ डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।