कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा जनपद पंचायत खंडवा में समस्त विभागों के तहत शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के मकानों की पक्की छतों पर रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम के समस्त शासकीय भवन, कर्मचारी आवास एवं जनप्रतिनिधियों के आवास, समस्त दुकानें, मंदिर, अस्पताल सहित हर पक्की छत पर चरणबद्ध रूप से रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन एवं पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि पंचायत स्थित सभी शासकीय भवनों (पंचायत, शाला, आंगनवाड़ी) में नल कनेक्शन दिया जाए। पीएचई विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम में नल की टोंटियां ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराएं एवं सहायक यंत्री द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिए जाने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि समस्त ग्राम पंचायत जहां जल जीवन मिशन योजना संचालित है, वहां स्त्रोत को रिचार्ज करने के लिये हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाएं। बैठक में समस्त पंचायत सचिवों/उपयंत्रियों को पौधरोपण मियावाकी तकनीक से करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने प्रत्येक उपयंत्री को 5 मियावाकी प्लांटेशन का लक्ष्य दिया। बैठक में सासंद एवं विधायक मद ग्राम अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई। योजना के तहत अपूर्ण कार्यों की स्थिति पाई जाने पर शाखा प्रभारी राजेश पाराशर लेखापाल जनपद खंडवा को कार्य में लापरवाही एवं संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर निलंबन संबंधी कारण बताओ सूचना पत्र दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिपं सीईओ डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।