29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रा : संत रविदास के मंदिर निर्माण में 53 हजार गांवों की माटी और 315 नदियों का होगा उपयोग

प्रदेश के सागर में प्रस्तावित संत शिरोमणि रविदास के मंदिर निर्माण में खंडवा के 419 ग्राम पंचायतों की मिट्टी और आबना समेत सात नदियों के जल का उपयोग होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Aug 01, 2023

Saint Shiromani Ravidas : 53 thousand villages in the constru

Saint Shiromani Ravidas : 53 thousand villages in the constru

खंडवा @ पत्रिका. प्रदेश के सागर में प्रस्तावित संत शिरोमणि रविदास के मंदिर निर्माण में खंडवा के 419 ग्राम पंचायतों की मिट्टी और आबना समेत सात नदियों के जल का उपयोग होगा। नदियों का जल कलश में एकत्रित किया जा रहा है। कपड़े के थैले में हर गांव से 100-200 ग्राम मिट्टी जुटाई जा रही है। समरसता यात्रा के पहुंचने पर यात्रा के साथ चल रहे रथ में रखे पात्र में मिट्टी व जल को शामिल कर दिया जाएगा। मंदिर के लिए पूरे प्रदेश के 53 हजार गांवों से माटी और 315 नदियों का जल समरसता यात्राएं के जरिए जुटाया जा रहा है।

समरसता यात्रा खंडवा में

दो अगस्त को प्रात: 9 बजे पंधाना विधानसभा क्षेत्र से प्रवेश करेगी। यात्रा के स्वागत की जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायकों को सौंपी गई है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वागत करने के लिए विधायकों के साथ संत भी रहेंगे। सोमवार को इसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने अफसर और नेताओं से अलग-अलग स्तर पर तैयारी की चर्चा की। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यह यात्रा पंधाना, खंडवा, हरसूद, मूंदी क्षेत्र में भ्रमण करेगी।

खंडवा में इन नदियों को जल होगा शामिल

समरसता यात्रा की तैयारियों को मंगलवार की शाम कलेक्टर फाइनल टच देंगे। यात्रा के रुट चार्ट के तहत तैयारियां फाइनल हो गई हैं। खंडवा ब्लाक क्षेत्र में स्थिति आबना नदी, छैगांव माखन में पूरन, खालव की मांजरी, हरसूद क्षेत्र की रूपारेल, पुनासा अजनाल, किल्लौद रामघाटा और पंधाना में झीराखाली नदी का जल संग्रहण कलश में एकत्रित किया जा रहा है।