28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोदाम में बीज के 1000 गार्ड नमूने खराब, जानिए क्यों

बीज प्रमाणीकरण अधिकारी बीज निगम के गोदाम में सैंपल के थैले रखकर उठाना भूले

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Dec 13, 2022

samples : guard samples of seeds spoiled in the godown

samples : guard samples of seeds spoiled in the godown

खंडवा . बीज निगम के गोदाम में बीज प्रमाणीकरण विभाग के एक हजार से ज्यादा बीज के गार्ड नमूने खराब हो रहे हैं। बीज के नमूनों के संकलन के बाद प्रमाणीकरण अधिकारियों ने सुरक्षित रखने के बजाय गोदाम में खराब होने के लिए पटक दिए हैं। जबकि गार्ड नमूनों को तीन साल तक सुरक्षित रखने का प्रावधान है। कर्मचारियों की सूचना के बाद भी बीज प्रमाणीकरण अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। गोदाम में बीते छह साल से अधिक तक के नमूने रखे हैं।

बीज निगम के गोदाम में रखा है

मप्र राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के ट्रायल प्लाट से वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक लिए गए बीजों के गार्ड नमूनों लेकर बीज निगम के गोदाम में रखा है। बीज से भरे ज्यादातर कपड़े के थैले नष्ट हो रहे हैं। जो ठीक हैं उन्हें अलग किया जा रहा है। कई थैले तो सड़ गए हैं। इससे उसमें भरे बीज भी खराब हो गए। इसमें सोयाबीन, गेहूं, अरहर, मूंग बीज के थैले भरे हुए हैं। बताया कि बीज प्रमाणीकरण कार्यालय को सूचना दी गई है। हर तीन साल में नमूने डिस्पोज हो जाते हैं। लेकिन, अधिकारियों की मनमानी के चलते दो हजार से अधिक गार्ड नमूनों के थैले खराब हो रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार के खजाने को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।

गोदाम में लाखों का मक्का व मूंग बीज एक्सपायर

बीज गोदाम में प्रथम श्रेणी के मक्का व मूंग का बीज समय से उपयोग नहीं हो सका। इससे लाखों कीमत का बीज एक्सपायर हो गया। मंडी में सामान्य उपज के रूप में बेच सकेंगे। विभागीय अधिकारियों के बीच आपसी समन्वयन नहीं बनने से नीलामी नहीं हो पा रही है। इस प्रक्रिया में बीज निगम अधिकारी संभागीय कार्यालय से अनुमति लेकर कृषि, बीज प्रमाणीकरण और कलेक्टर कार्यालय के प्रतिनिधि की मौजूदगी में नीलामी होनी है। लंबे समय से मक्का व मूंग की उपज नीलामी के इंतजार में खराब हो रही है।
बीज प्रमाणीकरण विभाग ने नमूने लेकर गोदाम में रखा है।

विभाग को सूचना दी गई है। खराब नहीं हो रहा है। इसके अलावा गोदाम में रखे मूंग व मक्का की नीलामी के लिए रखे हुए हैं। इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।

एनपी सोनी, प्रभारी अधिकारी, बीज निगम