21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री दादाजी मंदिर निर्माण : सफेद मार्बल से 100 करोड़ रुपए में बनेगा मंदिर, 15 दिन के भीतर दान में मिले 37 करोड़ रुपए

कलेक्ट्रेट में सांसद, विधायक, महापौर समेत मंदिर समिति, श्री पटेल सेवा समिति, ट्रस्ट के सदस्यों के बीच मंदिर निर्माण पर मंथन किया गया। मंथन के बाद मकराना के सफेद पत्थर से श्री दादाजी मंदिर निर्माण पर सहमति बनी है।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 23, 2025

Shri Dadaji Mandir

कलेक्ट्रेट में सांसद, विधायक, महापौर समेत भक्तों के बीच सफेद पत्थर से निर्माण पर बनी सहमति

कलेक्ट्रेट में सांसद, विधायक, महापौर समेत मंदिर समिति, श्री पटेल सेवा समिति, ट्रस्ट के सदस्यों के बीच मंदिर निर्माण पर मंथन किया गया। मंथन के बाद मकराना के सफेद पत्थर से श्री दादाजी मंदिर निर्माण पर सहमति बनी है। रामनवमी पर मंदिर निर्माण समिति का गठन होगा। प्रशासन की मौजूदगी में तीनों पक्षों की सहमति से निर्माण को हरी झंडी, अनुमानित लागत 100 रुपए। मंदिर निर्माण के लिए तीनों पक्षों ने 37 करोड़ रुपए दान में जुटाए।

सफेद पत्थर से श्री दादाजी मंदिर निर्माण पर बनी सहमति

कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को श्री दादाजी मंदिर निर्माण पर फाइनल सहमति बनी। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संतों के साथ भक्ता और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सफेद पत्थर से श्री दादाजी मंदिर निर्माण का निर्माण होगा। इसमें उच्च श्रेणी के पत्थर उपयोग किए जाएंगे। बैठक में मंदिर निर्माण समित, श्री पटेल सेवा समिति, ट्रस्ट समेत मौजूद संत और भक्तों ने मकराना के सफेद पत्थरों पर मुहर लगाई। सहमति बनते ही श्री दादाजी के प्रसाद से एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा मंदिर

श्री दादाजी मंदिर निर्माण का नक्शा पर पॉवर प्रजेंटेशन के जरिए चर्चा की गई। नक्शा पर 5 मार्च को ही सहमति बन चुकी थी। 22 मार्च को मंदिर निर्माण के लिए सफेद पत्थर पर सहमति बनी। कलेक्टर ने मंदिर निर्माण के लिए दान में मिली राशि का वाचन किया। कलेक्टर ने बताया कि तीनों पक्षों की ओर से 37 करोड़ रुपए जुटाए जाने की सहमति दी है। सांसद के पूछने पर आर्किटेक्ट ने कहा कि वर्तमान लागत 65 करोड़ 6 लाख रुपए है। तीन साल में निर्माण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। फाइनल निर्माण तक अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपए होगी। इस अवसर पर विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव समेत तीनों पक्षों के साथ आर्किटेक्ट समेत अन्य भक्त मौजूद रहे।

फैक्ट फाइल

108 मंदिर में पिलर होंगे

100 करोड़ अनुमानित लागत

65 करोड़ का ब्लू प्रिंट तैयार

37 करोड़ रुपए जुटाए

तीन साल में बनेगा मंदिर

छोटे सरकार ने 15 दिन में जुटाए 23 करोड़

छोटे सरकार ने श्रीदादा जी मंदिर निर्माण के लिए मात्र 15 दिन में 23 करोड़ रुपए जुटाए। छोटे सरकार का कहना है कि पांच मार्च को बैठक में सहमति बनी। उस समय ढाई लाख रुपए थे। मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए 22 मार्च की स्थित में भक्तों ने 23 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। इसी तरह पटेल सेवा समिति ने पांच से सात करोड़ रुपए और ट्रस्ट ने भी सात करोड़ रुपए अब तक जुटा लिया है। कुल मिलाकर तीनों पक्षों ने अब तक 37 करोड़ रुपए जुटा लिया है।

श्रीदादाजी के प्रसाद से मुंह मीठा कराया

सभागार में बैठक के दौरान प्रक्रिया पूरी होते ही कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सांसद समेत प्रतिनिधियों का श्रीदादा जी के प्रसाद से मुंह मीठा कराया। इस दौरान सांसद ने कलेक्टर और एसपी का मुंह मीठा कराने के साथ तीन पक्षों के सदस्यों व इंजीनियरों का भी मुंह मीठा काराया।

रामनवमी पर मंदिर निर्माण समिति का होगा गठन

बैठक के दौरान सांसद, विधायक, महापौर समेत सभी ने निर्णय लिया है कि रामनवमी के अवसर पर मंदिर निर्माण समिति का गठन किया जाएगा। इससे पहले किसी शुभ दिन कागजी प्रकिया पूरी कर ली जाएगी।

मंदिर के शुभारंभ आएंगे संत समाज

पंचमढ़ी से बैठक में शामिल होने आए महामंडलेश्वर रामगोपाल दास ने कहा कि सफेद मार्बल का मंदिर बनेगा। इसके शुभारंभ पर देशभर संत समाज का समागम होगा।