1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

स्वीमिंगपूल : खिलाडिय़ों को 60 दिन भी नहीं झेल सका 7.50 करोड़ का स्वीमिंगपूल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया था शुभारंभ

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा में स्विमिंग पूल का शुभारंभ 10 माह पहले किया था। दो माह पहले नगर निगम ने संचालक के लिए दस साल का ठेका किया है

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jun 18, 2025


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा में स्विमिंग पूल का शुभारंभ 10 माह पहले किया था। दो माह पहले नगर निगम ने संचालक के लिए दस साल का ठेका किया है। अप्रेल में चालू हुआ साढ़े सात करोड़ का स्वीमिंगपूल तैराक खिलाडिय़ों को 60 दिन भी नहीं झेल सका।

पचास मीटर टूटी टाइल्स, दो फीट के गहरे गड्ढे
जून माह में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय तैराक प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता पहली बार हुई। पहले ही प्रतियोगिता में टैंक के दोनों छोर पर लगी टाइल्स टूट गई। 50 मीटर एरिया में 2 फीट गड्ढे हो गए हैं। स्विमिंग पूल के निर्माण में 12 साल लगे । शुरू होते ही घटिया निर्माण खिलाडिय़ों के लिए मुसीबत बन गया है। संचालक महेन्द्र बिल्लौरे ने निगम को इसकी सूचना दी है। जिसमें दो फीट तक गहरे गड्ढे को सुधारने की मांग की है।

बगैर कंक्रीट डस्ट डालकर लगाई टाइल्स
स्विमिंग पूल का घटिया निर्माण की पोल टैंक के दोनों छोर पर टूटी टाइल्स की रिपेयरिंग के दौरान हुई। कार्य करने वाले बिना कंक्रीट बिछाए ही टाइल्स लगा दी। टाइल्स निकलने के बाद घटिया निर्माण का सच सामने आया। एप्रोच रोड अधूरा है , परिसर में ईंट भी नहीं बिछाई।

वर्जन
-स्वीमिंगपूल टैंक के प्लेट फार्म की टाइल्स टूटने की सूचना मिली है। निर्माण अभी गारंटी पीरियड में है। नोटिस जारी की गई है। मरम्मत नहीं कराए जाने पर कार्रवाई होगी।
प्रियंका सिंह राजावत, आयुक्त, नगर निगम