30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीरबल की खिचड़ी की तर्ज पर तैयार हो रही है ये ‘रसोई’

बीरबल और खिचड़ी वाली बात हमने कई बार सुनी और पढ़ी है लेकिन ये खबर आपको एक अलग पहलु से अवगत कराएगी।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Aug 15, 2018

Deendayal Rasoi Yojana

Deendayal Rasoi Yojana

खंडवा. बीरबल की खिचड़ी वाली कहावत यहां दीनदयाल रसोई योजना के लिए तैयार हो रहे भवन पर मुफीद जान पड़ती है। इस भवन का निर्माण कार्य एक साल से भी ज्यादा समय से हो रहा है लेकिन ये अब तक अधूरा ही है। हालात ये हैं कि योजना का संचालन शुरू से अब तक पार्वतीबाई धर्मशाला के जर्जर हिस्से में हो रहा है।

योजना अंतर्गत पांच रुपए में भरपेट भोजन कराया जाता है। रेलवे स्टेशन के सामने पार्वतीबाई धर्मशाला में संचालन जारी है। लेकिन निगम ने इसके लिए शहर कोतवाली के पास 11.47 लाख रुपए की लागत से रसोई भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया था, इसमें अत्याधुनिक माड्यूलर किचन तैयार कर उसमें निगम द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के बड़े दावे किए गए थे। लेकिन अब तक इस भवन का काम पूरा ही नहीं हो पाया है।

फैक्ट फाइल
07 अप्रैल 2017 से शुरू हुई योजना
05 रुपए में भरपेट भोजन मिलता है
90 हजार से अधिक लोग कर चुके हैं भोजन
16 महीने से पार्वतीबाई धर्मशाला में संचालन
01 साल से कोतवाली के पास हो रहा है भवन निर्माण

वेबसाइट भी नहीं आई थी काम
खंडवा नगर निगम ने इस योजना में अनूठा प्रयोग करते हुए इसकी वेबसाइट तैयार कराई थी। लोगों के लिए 1 रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए का दान देने का विकल्प रखते हुए योजना के लिए दिया जाने वाला सभी प्रकार का दान धारा 80 जी के तहत आयकर से मुक्त रखने की राहत भी दी थी। लेकिन ये भी काम नहीं आई।

बस स्टैंड शिफ्ट होने से संख्या घटी
योजना की शुरूआत में औसतन आंकड़ा 250 के करीब हुआ करता था, धीरे-धीरे ये संख्या कम हुई। इधर, जब से इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर की बसों का संचालन नए बस स्टैंड से होने लगा है तब से संख्या में और कमी आई है। अब औसतन आंकड़ा 180 के करीब ही रह गया है। दान कम आने से उधारी का छौंक भी लग रहा है।

- निर्माण में लाएंगे तेजी
वहां की जमीन को लेकर समस्याएं आई थी। संबंधित कांट्रेक्टर को इस संबंध में ताकीद करेंगे। दीनदयाल रसोई योजना के तहत बन रहे भवन का काम जल्द पूरा कराएंगे।
ईश्वरसिंह चंदेली, कार्यपालन यंत्री, ननि