
Police
खंडवा. पुलिस के लिए चोर बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं। हर घटना के बाद पुलिस अपने प्रयास करने में जुट जाती है, लेकिन बड़े हाथ मारने वाले चोरों की तलाश में महज लकीर पीटी जा रही है। शहर से गांव तक बड़ी घटनाएं होने के बाद उनका खुलासा नहीं हो सका। यहां शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में एडीपीओ के घर को निशाना बनाया गया। मोघट रोड क्षेत्र में गगनवीर सिंह निवासी आंनद नंगर के शोरूम अमृत मोटर्स से चोरी हुई।
पदमनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर िस्थत रजनीश जैन के मकान में रहने वाले प्रवेश कुमार सिंह के यहां से एक लाख रुपए नकद के साथ सोना, चांदी के गहने चोरी कर लिए गए। इस तरह की कई घटनाएं पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं। हाल ही में चोरी कुछ और घटनाएं हुई हैं। जिसमें चोरों ने बड़े हाथ मारे हैं।
वाहन चोरी भी नहीं रुक रही
वाहन चोर भी पुलिस से एक कदम आगे चल रहे हैं। लगातार वाहन चोरी की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौजूदा समय में हर दूसरे दिन वाहन चोरी का एक मामला सामने आ रहा है। इसके पहले हुई कई घटनाओं के वाहन भी अब तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।
केस-1
थाना मोघट रोड में श्याम सुंदर शर्मा निवासी हनुमान नगर ने रिपोर्ट लिखाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 24 व 25 अगस्त की रात रामेश्वर कुंड के सामने केटरिंग की दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए नकद और केटरिंग का सामान चोरी हुआ है।
केस-2
थाना हरसूद में सचिन पिता सुभाषचंद अग्रवाल निवासी स्टेट बैंक के सामने छनेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके चाचा दिलीप व रमेश के घर चोरी हुई। 24 व 25 अगस्त की रात हुई इस घटना में नकदी के साथ सोना, चांदी के गहने चोरी हुए हैं।
केस-3
थाना जावर में तफज्जूल मोहम्मद निवासी रामेश्वर रोड चम्पा नगर ने रिपोर्ट लिखाई कि 23 व 24 अगस्त की रात भावसिंगपुरा िस्थत घर में चोरी हुई। यहां से 4 मोटर पंप, इन्वर्टर की बैटरी, कटर, एयर गन, गैस सिलेंडर चोरी कर लिया गया।
केस-4
थाना छैगांव माखन में रजनीश लाड़ निवासी आनंद नगर ने रिपोर्ट लिखाई है कि बालाजी पब्लिक स्कूल के अकाउंट रूम से 18 व 19 अगस्त के बीच चोरी हुई। यहां से 4 लाख 13 हजार रुपए, चेक और स्कूल संबंधी दस्तावेज चोरी हुए हैं।

Published on:
28 Aug 2022 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
