28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर सरियों से भरे ट्रक के ब्रेक फेल, खंभे को तोड़ते हुए दुकानों में घुसा, तीन की मौत

ध्यप्रदेश के खंडवा जिले में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ट्रक दीवार में जा घुसा। घटना में तीन लोगों की मौत हुई।

2 min read
Google source verification
Three people died due to brake failure of truck on Indore Highway

Three people died due to brake failure of truck on Indore Highway

खंडवा. इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर देशगांव के पास घाट से उतरते समय सरियों से भरे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ने उसे पेट्रोल पंप के पास लगे हाईमास्ट के खंभे से टकराकर रोकना चाहा। नहीं रुका, तेज गति से ट्रक तोड़ता हुआ पास की दुकानों में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सरिए ट्रक को तोड़ते हुए केबिन में जा घुसे। सुरवा निवासी ड्राइवर रेवाराम, हेल्पर विजय प्रेमलाल और चैनपुर निवासी कैलाश शिवराम सरियों में बुरी तरह फंस गए। विजय की मौके पर ही मौत हो गई। रेवाराम और कैलाश को जिला अस्पताल रैफर किया। इलाज के दौरान इनकी मौत हुई।
पुलिस ने बाया रेवाराम, विजय और कैलाश ट्रक में सरिए भरकर रायपुर से खरगोन जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देशगांव के पास घाट क ढलान पर ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। रेवाराम ने उसे किसी तरह रोकने की कोशिश की। कामयाब नहीं हुआ। पेट्रोल पंप के पास लगे हाईमास्ट के खंभे से टकराकर ट्रक को रोकना चाहा। खंभे को तोड़ते हुए ट्रक दुकानों में जा घुसा। सरिए ट्रक को तोड़ते हुए केबिन में जा घुसे। तीनों बुरी तरह दब गए। रेवाराम के दोनों पैर भी स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के केबिन से शव निकालने में भी मशक्कत करनी पड़ी। देशगाँव पुलिस चौकी प्रभारी एसआई टीसी शिंदे ने बताया दुर्घटना बुधवार शाम ४ बजे की है। ट्रक (एमपी 09 एचजी 1416) रायपुर से सरिया लेकर खरगोन जिले के ग्राम बमनाला की तरफ जा रहा था। ट्रक इतनी तेज गति से जा रहा था। यदि यह रोड पर अनियंत्रित होता तो कई लोगों को चपेट में ले सकता था। अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं तीसरे गंभीर घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ड्रायवर का ट्रक में ही किया इलाज
हादसे के बाद पुलिस व आम लोगों ने घायलों को निकाला। कटर से ट्रक को काटा। सरिए खाली किए। दो घंटे की मशक्कत के बाद घायल व मृतक को निकाला जा सका। एंबुलेंस 108 के डॉक्टर ने तो बुरी तरह फंसे ड्राइवर रेवाराम का ट्रक में ही इलाज शुरू किया। निकालने के बाद रेवाराम व कैलाश को जिला अस्पताल रैफर किया गया। दोनों को बचाया नहीं जा सका।

2 किमी दूर मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी
इधऱ, ट्रक हादसे से आधा घंटे पहले दोपहर 3.30 बजे यहां से दो किमी दूर मिनी ट्रक क्रमांक एमपी-04 सीए- 0664 ने बिना नंबर की नई बाइक काे टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार बिलनखेड़ा निवासी सुभान पिता करसन और उसका भाई गबरू घायल हो गए। सूचना मिलते ही देशगांव चौकी से आरक्षक राज किरण और श्यामलाल पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को पुलिस वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने टक्कर मारकर भाग रहे मिनी ट्रक को भी पकड़ लिया। इस हादसे के आधे घंटे बाद ही हाईवे पर दूसरे हादसे ने तीन लोगों की जान ले ली।