3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान से किया झगड़ा, मंदिर से फेंका बाहर, फिर पुलिस के डर से काटा गला

मध्यप्रदेश के खंडवा में पुलिस के डर से एक युवक ने खुद का गला काट लिया। घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

2 min read
Google source verification
TIFF from God thrown out of the temple then cut out of fear police

TIFF from God thrown out of the temple then cut out of fear police

खंडवा. जिला मुख्यालय से ४० किमी दूर भामगढ़ में एक युवक ने खुद का गला काट लिया। युवक की ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि उसने रात को मंदिर से मुर्तियों को बाहर फैंका था। सुबह जब ९ बजे पुलिस उसे पकडऩे आई तो घर में दरवाजा बंद कर चाकू से गला काट लिया। पुलिस व परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लाए। यहां डॉक्टरों की विशेष मौजूदगी में युवक का उपचार जारी है।
पुलिस के डर से गला काटने की घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जावर पुलिस थाने से पुलिस जवान युवक जयराम पिता उमेश ३५ साल को पकडऩे गए थे। हालांकि युवक जयराम की हालत चिंता से बाहर है। पिता उमेश ने बताया बेटे परेशान था और वह भगवान से नाराज चल रहा था। जिसके चलते उसने मंदिर से मुर्तियां फैंकी होगी। जिसकी शिकायत लोगों ने पुलिस से की थी।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

खुद था भगवान से नाराज, इसलिए फैंंकी मुर्तियां
पिता उमेश के मुताबिक बेटा जयराम भगवान से नाराज था। उसकी कुछ मुराद थी जो पुरी नहीं हो रही थी। जिसको लेकर उसने संभवत: मंदिर के भीतर की मुर्तियों को फैंका होगा। मुर्तिायां फैंकने की घटना रात ९.३० बजे की है। शिकायत के बाद सुबह ९ बजे पुलिस घर आई तो बचने और डर के कारण कमरा बंद करके चाकू से गला काट लिया। युवक का उपचार पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल जारी है।

तालाब में डूबने से युवक की मौत
खंडवा ञ्च पत्रिका. नर्मदानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पुनासा में शनिवार को तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सोनू पिता कैलाश (१०) निवासी भिलाला मोहल्ला पुनासा शाम ६ बजे को कालसन माता मंदिर के स्थित तालाब पर था। इसी दौरान वह तालाब में गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। ग्रामीण ने युवक को डूबते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर उसे पानी से बाहर निकलवाया। तब तक उसने दमतोड़ दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।