खंडवा.
पर्यावरण संरक्षण के लिए पत्रिका द्वारा मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का निर्माण और घर में ही विसर्जसन करने का आह्वान किया जा रहा है। पत्रिका अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर मिट्टी की गणेश प्रतिमा निर्माण के लिए समाजसेवी धर्मेंद्र जौहरी, मनोज जौहरी के माध्यम से कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को रामगंज स्थित धर्मेंद्र जौहारी के निवास पर बच्चों ने मिट्टी के गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण लिया।
प्रशिक्षण दे रहे धर्मेंद्र जौहरी, मनोज जौहनी ने बताया कि मिट्टी के गणेश जी बनाने से पर्यावरण संरक्षित रहता है। हमारे द्वारा बनाई गई मूर्ति में हमारी आस्था ज्यादा हो जाती है। हम मिट्टी के गणेश जी का विसर्जन गमले में करते हैं एवं उसे गमले में काली मिट्टी डालकर तुलसी के बीज डालते हैं तो कुछ दिनों के बाद उसमें हमें तुलसी का पौधा प्राप्त होता है। इससे हमारे गणेश जी हमें हमारे पास ही मिलते हैं। बच्चों ने मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाकर संकल्प लिया कि मिट्टी के गणेश बनाकर घर में स्थापित करेंगे और घर में ही विसर्जन करेंगे।
हम फाउंडेशन ने स्कूल में आयोजित की कार्यशाला
हम फाउंडेशन संस्कृति शाखा द्वारा शुक्रवार को एमएलबी स्कूल में इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा बनाने की कार्यशाला आयोजित की। जिसमें समाजसेवी धर्मेंद्र जौहरी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में 250 छात्राओं ने इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाना सीखा। धर्मेंद्र जौहरी द्वारा बताया गया कि मिट्टी के गणेश जी के अंगों को किस तरीके से बनाया जाएगा और गणेश जी बनाने के बाद प्रतिमा को किस प्रकार से रंग रोगन किया जाए। इस दौरान शिक्षिकाओं ने भी गणेश जी की प्रतिमा बनाना सिखी। स्कूल प्राचार्य अनुराधा गुप्ता ने छात्राओं को गणेश जी की प्रतिमा स्वयं बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए हम फाउंडेशन का आभार माना। कार्यक्रम में हम फाउंडेशन संस्कृति शाखा अध्यक्ष संगीता सोनवाने, स्वप्निल जैन, सचिव रविंदर सलूजा, प्रचार प्रसार प्रभारी हर्षा ठाकुर ,सहयोगी शिक्षिका कविता तिवारी, प्रीति चौरे, रितु भट्ट, सोनल तिवारी, उमा मालवीय आदि सदस्य उपस्थित रहे।