
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक हाईवोल्टेज ड्रामे की बात सामने आ रही है, जहां बीच सड़क में एक युवती द्वारा एक युवक का कालर पकड कर उसे खींचते हुए ले जाते हुए देखा गया। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस पूरे हाईवोल्टेज ड्रामे के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उकसे अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते खरगोन में बीच सडक पर आज लोगों को एक प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला, यह पूरा हाई प्रोफाइल ड्रामा एक युवक और युवती के बीच चला। दरअसल यहां भरे बाजार में एक युवती साथी युवक का कॉलर पकड़कर विवाद करते दिखी। जिसके बाद यह पूरा मामला थाने पहुंचा। ऐसे में पुलिस को भी यह पूरा मामला सुलझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
आपा खो बैठी युवती
सामने आ रही जानकारी के अनुसार पिछले तीन साल से विवाद इस युवक व युवती के बीच चल रहा है। वहीं जब इस युवती ने बिस्टान रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर युवक को देखा, तो वो अपना आपा खो बैठी। और फिर सरेराह युवक के साथ कहासुनी के बाद उसका कॉलर पकड़कर उसे थाने लेकर पहुंच गई। सडक पर चल रहे इस ड्रामे को लोग रास्ते भर देखते रहे वहीं इनमें से कुछ तो युवक, युवती के पीछे पीछे थाने तक जा पहुंचे। वहीं रास्ते में दिखे कई ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी भी इस घटना को केवल देखते ही रहे।
पुलिस भी चौंक गई
इतनी अधिक संख्या में लोगों को थाने आए देख एकाएक तो थाने की पुलिस भी चौंक गई, लेकिन पूरा मामला सामने आने पर और थाने पर हंगामा और भीड़ जमा होने के चलते पुलिस के द्वारा भीड़ को वहां से वापस भेज दिया गया। वहीं इस पूरे मामले में युवक के परिजनों का कहना है कि ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है, फिर भी लड़की ने सरेराह लडके की पिटाई की। जबकि युवती का कहना है कि युवक उसे केस वापस लेने के लिए धमका रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिया।
Published on:
01 May 2023 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
