
Houses and shops are being demolished to build 60 feet wide roads in MP
मध्यप्रदेश में अधिकांश हाईवे चौड़े किए जा रहे हैं। इसके लिए कई बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जा रहा है। जिन हाईवे को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है उनमें इंदौर इच्छापुर हाईवे भी शामिल है। इसे बड़वाह में चौड़ा किया जा रहा है जिसके लिए अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। यह काम नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। रोड चौड़ीकरण के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका ने जेसीबी चलाते हुए प्राइवेट व्यावसायिक भवन का अतिक्रमण हटा दिया। कार्रवाई को लेकर नगर में दिनभर गहमागहमी का माहौल बना रहा।
एनएचएआई द्वारा इंदौर इच्छापुर हाईवे का कुछ हिस्सा बड़वाह नगर पालिका को दिया गया है। हाईवे की काटकूट फाटे से लेकर नावघाट खेड़ी तक की सड़क नगर पालिका बड़वाह को हैंडओवर की जा चुकी है। अब नगर पालिका द्वारा इस पूरी सड़क चौड़ा किया जा रहा है। रोडचौड़ीकरण की जद में आने वाले अतिक्रमण को नगर पालिका द्वारा समझा बुझाकर या फिर सख्ती से हटाया जा रहा है।
नपा अधिकारियों के अनुसार रोड को 60 फीट चौड़ी की जाएगी। नपा ने अनेक आम लोगों का तो अतिक्रमण हटाया ही, खास लोगों के अतिक्रमण हटाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। मुख्य चौराहा एवं जयस्तंभ चौराहे पर भी अनेक प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण नगर पालिका हटा चुकी है।
इसी कड़ी में जय स्तंभ चौराहे से कुछ आगे बैंक ऑफ इंडिया के पास एक निजी व्यावसायिक भवन और लॉज पर भी नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। इसको लेकर लॉज मालिक व सीएमओ के बीच बहस भी हुई। नपा राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची। सड़क के बीचोंबीच बैरीकेड लगाकर वाहनों के आवागमन को एक साइड में करके मुहिम प्रारंभ की।
लॉज के मालिक प्रसून दसानी व सीएमओ कुलदीप किंशुक की काफी देर तक नोक झोंक चलती रही। सीएमओ किंशुक ने कहा कि कई बार सूचना और नोटिस दिए हैं लेकिन आपने गंभीरता से नहीं लिया। हम नियमानुसार ही कार्रवाई कर रहे हैं। अब आपको और समय नहीं मिलेगा। यह कहकर सीएमओ ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
भवन मालिक को दी गई मोहलत
व्यवसायिक भवन मालिक ने नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता से बात कर उन्हें लिखित में आवेदन देकर भरोसा दिया कि आप अभी खड़ी की गई दीवार तक सड़क निर्माण कर लें। डिवाइडर का काम शुरू होते ही मैं खुद नीचे के पिलर हटा लूंगा।
लिखित में आश्वासन देने के बाद नपा ने अपने अमले को वापस बुलाया और अब दीवार तक सड़क निर्माण का काम किया जाएगा। इस व्यावसायिक भवन के तलघर में नगर पालिका द्वारा दुकानों के सामने बनाई गई दीवार को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय ने अभी तक कोई स्टे नहीं दिया है।
इधर नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है कि हमारा उद्देश्य जानबूझ कर किसी का नुकसान करना नहीं है। सभी नगरवासी और जिनका अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वो सब मेरे अपने हैं लेकिन मुझे नगर के विकास को भी देखना है। ऐसे में मेरा यही प्रयास रहा है कि सभी को प्रेम से समझा बुझाकर अतिक्रमण हटाने को सहमत किया जाए। यदि कोई इस अपील पर ध्यान नहीं देता है तो मुझे नगर हित पहले देखना है। नगर का विकास करना प्राथमिकता है।
Updated on:
19 Feb 2025 07:54 pm
Published on:
19 Feb 2025 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
