
मुशायरा कार्यक्रम के बीच जमकर बवाल, आपस में भिड़े दो पक्षो ने एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, VIDEO
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मुशायरा के दौरान जमकर बवाल होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां आपसी विवाद के चलते कार्यक्रम में शामिल भीड़ ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकनी शुरु कर दीं। देखते ही देखते दो पक्षों में बंटे सेकड़ों की संख्या में लोग एक दूसरे पर लात घूंसे तक चलाते दिखे। इस घटना के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगे हैं।
आपको बता दें कि, ये मुशायरा प्रोग्राम नवग्रह मेले के समापन कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा शहर के अंजुमन नगर के जमजम मार्केट में बीती रात आयोजित किया गया था। बताया जा रहा है कि मुशायरे में शामिल दो गुटों के बीच पहले से आपसी विवाद चल रहा था। जो आयोजन के दौरान अचानक फूट पड़ा। देखते ही देखते मामला इतना गरमा गया की कार्यक्रम में शामिल दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरु कर दी। खास बात ये है कि, आयोजन में मुस्लिम समाज के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल थे, जिनकी मौजूदगी में भीड़ द्वारा जमकर हंगामा किया गया।
मामले को लेकर थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि, कुर्सियां चलने के दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए बल का उपयोग किया। जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि अबतक इस मामले में किसी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन सामने आ रहे वीडियो फुटेज के आधार पर इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरु कर दी गई है। जल्दी ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
02 Mar 2024 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
