22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में बदला गया एक और जगह का नाम, बजरंग बलि पर रखा गया नया नाम

mp news: मध्य प्रदेश में इन दिनों कई जगहों या इमारतों के नाम बदले गए है। बीते दिन खरगोन जिले में भी एक जगह का नाम भी बदल दिया गया है, जिसे भगवान बजरंग बलि के नाम पर रखा गया है। (place name changed)

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Akash Dewani

Jul 26, 2025

mohammadpur village place name changed bajrangpur khargone mp news

mohammadpur village place name changed bajrangpur khargone mp news (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

place name changed: कुछ दिन पहले राजधानी भोपाल में अशोका गार्डन इलाके का नाम बदलकर रामबाग कर दिया गया था। नाम बदलने की राजनीति ने एक बार फिर एमपी में सियासी हलचल को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में खरगोन जिले के गोगावां ब्लॉक स्थित ग्राम मोहम्मदपुर (Mohammadpur) का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर 'बजरंगपुर' (Bajrangpur) कर दिया है। इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी कर यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। (mp news)

लंबे समय से थी मांग

लंबे समय से स्थानीय ग्रामीणों और विभिन्न संगठनों ‌द्वारा गांव का नाम बदलने की मांग की जा रही थी। इस मांग के पीछे धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाएं प्रमुख थी। ग्रामीणों का मानना था कि नया नाम उनकी आस्था और पहचान के अधिक अनुरुप होगा। नाम परिवर्तन की प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की गई। जिसमें स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक की मंजूरी शामिल थी। अधिसूचना की खबर लगते ही गांव में उत्सवी माहौल छाया। ग्रामीणों ने आतिशबाजी की। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी इस फेरदबदल की पुष्टि नहीं की गई है।

राजस्व रिकॉर्ड में भी बदला नाम

राजस्व रिकॉर्ड और अन्य सभी आधिकारिक दस्तावेजों में अब ग्राम मोहम्मदपुर के स्थान पर बजरंगपुर दर्ज किया जाएगा। इस पर सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि यह केवल एक प्रशासनिक बदलाव नहीं, बल्कि हमारी सनातन आस्था, सांस्कृतिक मूल्यों और जनभावनाओं के समान की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। वर्षों से ग्रामवासी इस नाम परिवर्तन की मांग कर रहे थे, जो अब जाकर साकार हुई है।