
निर्माणाधीन ब्रिज से गिरी बाइक दो लोगों की मौत। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
MP NEWS: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद में इंदौर-एदलाबाद नेशनल हाईवे पर बन रहे ब्रिज पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बीती रात आधे बने ब्रिज से बाइक सवार दो लोगों के गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार की सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने ब्रिज के नीचे टूटी हुई बाइक वो दो लोगों के शव देखे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
हादसा बसवा गांव के पास बन रहे ब्रिज पर हुआ है। मृतकों की पहचान उनके पास मिले कागजात व आधार कार्ड से संजय ढाकसे और धर्मेन्द्र कोहर के तौर पर हुई है जो कि छपरा गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों मंगलवार की रात सोयाबीन का बीज लेकर सनावद से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सर्विस लेन छोड़कर वो रात में आधे बने ब्रिज पर चढ़ गए और रात के अंधेरे में अधूरे बने ब्रिज को देख नहीं पाए और सीधे नीचे गिर गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण हुआ है। निर्माणाधीन ब्रिज पर बैरिकेटिंग नहीं की गई है। दो-तीन कांक्रीट के पिलर रखे हैं जिसके कारण भारी वाहन तो रूक जाते हैं लेकि दोपहिया वाहन आसानी से इनके बीच से निकलकर ब्रिज पर चले जाते हैं।
Updated on:
02 Jul 2025 06:41 pm
Published on:
02 Jul 2025 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
ट्रेंडिंग
