7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे सस्ते सामानों के प्रसिद्ध है एमपी का यह 147 साल पुराना मेला

Navgrah fair Khargone is famous for the cheapest goods मेला 147 साल पुराना है और अब तक बिना किसी सरकारी मदद के ही लगते आ रहा है।

2 min read
Google source verification
Navgrah fair Khargone is famous for the cheapest goods

Navgrah fair Khargone is famous for the cheapest goods

मध्यप्रदेश में यूं तो अनेक विशाल और विख्यात मेले लगते हैं लेकिन खरगोन के नवग्रह मेले की बात ही कुछ और है।
नवग्रह मेला 147 साल पुराना है और अब तक बिना किसी सरकारी मदद के ही लगते आ रहा है। प्रदेश के ग्वालियर में लगने वाले मेले के बाद विशालता के लिहाज से नवग्रह मेला दूसरे स्थान पर आता है। जहां ग्वालियर मेले में प्रतिवर्ष वाहन सहित अन्य उत्पादों पर टैक्स से छूट मिलती है वहीं खरगोन के नवग्रह मेले में अभी तक इस प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल सकी है। इसके बाद भी यहां लाखों लोग आते है। दरअसल पूरे इलाके में नवग्रह मेला सबसे सस्ते कपड़ों और सामानों के लिए प्रसिद्ध है। यही कारण है कि यहां खरीदारों की भीड़ लगी रहती है।

नवग्रह मेला बैल बाजार के लिए भी प्रदेशभर में विख्यात है। यहां महाराष्ट्र सहित प्रदेशभर से किसान बैल खरीदने के लिए आते हैं। निमाड़ी बैलों की मांग अधिक होती है क्योंकि यह बल श्रम के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। इस वर्ष भी बैल बाजार के लिए 6 लाख 5 हजार रुपए में ठेका नीलाम हुआ है।

यह भी पढ़ें: एमपी को एक और वंदे भारत की सौगात! तीन बड़े शहरों के बीच चलेगी नई स्लीपर ट्रेन

यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों-अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, घोषित हुए 12 नए अवकाश, शुरु हो गया अमल

नवग्रह मेला व्यापारी संघ अध्यक्ष गणेश वर्मा बताते हैं कि नवग्रह मेला प्रदेशभर में प्रसिद्ध है। मेले में लाखों रुपए का व्यापार होता है। प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा मेले में मदद की जाना चाहिए।

नवग्रह मेले में पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 452 दुकानों के लिए भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं। अब तक 200 व्यापारियों ने आवेदन दिए हैं। इनमें से 105 व्यापारियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। इसी प्रकार मेले में 15 से 20 बड़े झूले और करीब 50 छोटे झूले लगते हैं। इनके लिए भी जमीन आवंटित की जा रही है।

नवग्रह मेले के लिए इस वर्ष अब तक मौत का कुआं व सर्कस के लिए आवेदन नहीं आया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी मेले में सर्कस, मौत का कुआं नहीं आया था। पहले टूरिंग टॉकीज आती थी जिनको बंद हुए कई साल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: एमपी में पेट्रोल पंपों पर नकद भुगतान बंद, लागू हुई कैशलैस व्यवस्था, ऑनलाइन ही मिलेगा पेट्रोल डीजल

मेले की पार्किंग व्यवस्था में इस बार बदलाव किया गया है। जहां अब तक पार्किंग रखी जाती थी वहां अब नवग्रह कॉरीडोर का निर्माण शुरू हो गया है। इसी वजह से पार्किंग बैल बाजार व कलेक्टोरेट की दीवार से लगे क्षेत्र में होगी। मेले का समय भी बदला गया है। अब रात्रि 12 बजे तक नागरिक मेले का आनंद ले सकेंगे। जबकि पिछले वर्ष समय रात्रि 11 बजे तक किया गया था। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार बताते हैं कि शहर का प्रसिद्ध नवग्रह मेला ऐतिहासिक मेला है। प्रदेशभर में मेले की विशेष पहचान है। नवग्रह मेले में संस्कृति मंत्रालय की योजना अनुसार लाभ दिलाने के लिए मंत्रालय में चर्चा की जा रही है।