10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खरगोन पर चढ़ा राम जन्मोत्सव का खुमार, भगवामय हुआ शहर, पिछले साल यहां भड़के थे दंगे

पिछले साल दंगो की आग में झुलसा था शहर, अधूरा रह गया था चल समारोह, इस बार पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम।

2 min read
Google source verification
News

खरगोन पर चढ़ा राम जन्मोत्सव का खुमार, भगवामय हुआ शहर, पिछले साल यहां भड़के थे दंगे

मध्य प्रदेश के खरगोन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। खास बात ये है कि, इस बार पूरे शहर को भगवामय किया गया है। गुरुवार की सुबह रघुवंशी समाज ने शोभायात्रा निकाली है। जबकि, दोपहर 2 बजे से हिन्दू रक्षक समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी।

आपको याद दिला दें कि, पिछले साल रामनवमी के अवसर पर सांप्रदायिक दंगों के कारण शोभायात्रा स्थगित कर दी गई थी। इसी के चलते हिंदू समुदाय की ओर से इस बार यात्रा को बड़े भव्य ढंग से निकाला जा रहा है। इस बार शहर में मनाई जा रही राम नवमी की खास बात ये है कि, जहां एक तरफ हिंदू समुदाय के लोग श्रीराम के जन्मोत्सव के जश्न में शोभायात्रा निकाल रहे हैं तो वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोग शहर के मुख्य मार्ग और चौराहों पर शोभायात्रा में शामिल भक्तों का फूल बरसाकर स्वागत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बिजली बिल में न्यूनतम शुल्क चुकाने का झंझट खत्म : जिन घरों में डले हैं ताले, वहां नहीं आएगा बिल


पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। शहरभर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। चप्पे - चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी देखी जा रही है।एसटीएफ ,आर ए एफ और क्यू आर एफ सहित 500 पुलिसकर्मी शहर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है। इसके साथ ही, शहर के अलग अलग स्थानों पर लगे 200 सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। खुद एसपी धर्मवीर सिंह और कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा भी अमले के साथ सड़क पर मुस्तेद हैं।


दो बजे निकलेगी शोभायात्रा

सुबह रघुंवशी समाज की ओर से कलश चौक से शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। हालांकि, दोपहर 2 बजे से श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा भोला चौक से विशाल शोभायात्रा निकाली जानी है। ये शोभायात्रा शहरभर में भ्रमण करेगी। इसमें उज्जैन महाकाल ग्रुप की 51 सदस्यीय टीम द्वारा थाल और डमरू की प्रस्तुति दी जाएगी। दो अखाड़ों का करतब प्रदर्शन भी होगा। 10 झांकी, 12 ध्वनि विस्तारक यंत्र, चार नगाड़ा पार्टी जिसमें दो उज्जैन तथा दो नांदेड़ (महाराष्ट्र) से शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक तस्वीर : अस्पताल के गेट पर तड़प रहा था मरीज, इलाज के लिए डॉक्टरों से गुहार लगाती रही पत्नी


इन मार्गों से निकलेगी यात्रा

दांगी मढ़ी भोला चौक मंदिर से दोपहर 2 बजे से शुरु होकर तालाब चौक, गडरिया मंदिर, टवड़ी चौक, कालादेवल मंदिर, गणेश मंदिर, किला गेट, सराफा बाजार, पोस्ट आफिस चौराहा, श्रीकृष्ण टाकीज, बिस्टान रोड तिराहा से होते हुए बस स्टैंड पर स्थित श्रीराम मंदिर में महाआरती के साथ समापन किया जाएगा। शोभायात्रा के मार्गों पर जगह - जगह नगर के अनेक सामाजिक और व्यापारिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा और जलपान सेवा स्टाल लगाकर रामभक्तों की सेवा करने की तैयारी की जा रही है।