3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगोरिया पर्व के बीच हुड़दंगियों का उत्पात, कई दुकानों का सामान तोड़ा, मारपीट का वीडियो वायरल

Bhagoria Festival : भगोरिया पर्व के बीच हुड़दंगियों ने जमकर मचाया उत्पात। हाट बाजार में जमकर तोड़फोड़ की। कई दुकानों का सामान बिखेरा, गाड़ियां भी तोड़ीं। एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhagoria Festival

Bhagoria Festival :मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मनाए जा रहे भगोरिया पर्व के बीच हुड़दंगियों का उत्पात देखने को मिला है। हुड़दंगियों द्वारा हाट बाजार में उत्पात मचाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो बुधवार को बलकवाड़ा बस स्टैंड पर लगे भगोरिया हाट बाजार का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ हुड़दंगी दुकानदारों के सामान फैंकते, गाड़ियां गिराते और एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

सामने आया वीडियो बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले हाट बाजार का है। जहां आदिवासी भगोरिया पर्व में हुड़दंगियों ने हाट बाजार में जमकर उत्पात मचाया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे हुड़दंगी दुकानदारों के सामान को बिखेरते हुए एक दूसरे के साथ जमकर झुमा झटकी कर रहे हैं। यही नहीं, जब पुलिस रोकने पहुंचे तो ये हुड़दंगी दौड़कर दूसरी दुकान के सामने जाकर एक-दूसरे से मारपीट करने लगे।

उत्पात का वीडियो वायरल

हालांकि, इस मामले में बलकवाड़ा थाने में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि, वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद होंगे कि, उन्होंने पुलिस थाने के पास ही एक-दूसरे से मारपीट की है।

यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत 3 गंभीर, गैस टैंकर ने पिकअप और कार को रौंदा

भगोरिया पर्व क्या है ?

मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में होली से पहले भगोरिया पर्व मनाया जाता है। जानकारी के अनुसार, ये पर्व आदिवासी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। इस पर्व में गांव के सभी लोग एक स्थान पर इकट्ठे होकर संगीत, नृत्य और रंगों के साथ अपनी परंपराओं का जश्न मनाते हैं।