
शिव महापुराण कथा कल से
खरगोन-भीकनगांव. विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा भीकनगांव में एक नवंबर से शुरू होगी। कथा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। यह इलाके का सबसे भव्य और बड़ा धार्मिक आयोजन होगा. इसके लिए तीन लाख स्क्वेयर फीट में पंडाल लगाया गया है। रोजाना एक लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसी के अनुरूप प्रशासन ने भी पार्किंग सहित वाहनों की आवाजाही के लिए रुट डायवर्ड किए हैं। व्यवस्थाएं चाक चौबंद है। रविवार को पुलिस प्रशासन ने कथा स्थल व इसके आसपास पार्किंग स्थल तय किए हैं।
तय फार्मेट के अनुसार खरगोन से भीकनगांव कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग नंबर 1 व 2 में सेंट मैरी स्कूल के सामने तथा एजुकेशन पार्क के पास पार्किंग नंबर 3 में वाहन खड़े किए जाएंगे। देशगांव.खंडवा की ओर से भीकनगांव कथा में आने वाले श्रद्धालु कृषि मंडी के पास वाहन खड़े करेंगे। इसी तरह झिरन्या रोड से भीकनगांव कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास होगी। सनवाड़ी से भीकनगांव आने वाले इंदौर.ड्रीमलैंड में वाहन खड़े करेंगे। शहर में 4 नंबर पर पार्किंग की गई है।
ऐसे होगी आवाजाही
एक नवंबर से सात नवंबर तक ट्रैफिक डायवर्सन का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा। खरगोन होते हुए खंडवा रोड के सभी भारी वाहन घुघरियाखेड़ी से डायवर्ट कर गोगांव, रोडिया, बेड़िया, सनावद होते हुए देशगांव.खंडवा जाएंगे। खरगोन से खंडवा जाने वाले छोटे व चौपहिया वाहनों को चामनाला तिराहा से कमोदवाड़ा, गोराडिया, शिवना, सिरसोद, होते हुए छेगांव माखन खंडवा की ओर मोड़ा जाएगा। खंडवा देशगांव की ओर से देशगांव तिराहा से सनावद तक आने वाले सभी प्रकार के वाहन बेडिय़ा गोगांवा होते हुए खरगोन पहुंचेंगे।
इनका भी रखें ध्यान
कृषि मंडी में आने वाले किसानों के वाहन नहीं रुकेंगे।
स्कूल बसों को नहीं रोका जाएगा।
एम्बुलेंस को नहीं रोका जाएगा।
गतंव्य तक पहुंचने के लिए केवल यात्री वाहनों का प्रयोग होगा।
यात्रियों को ले जाने के लिए मालवाहक वाहनों का उपयोग नहीं किया जाएगा।
Published on:
31 Oct 2022 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
