
,,
हेमंत जाट की रिपोर्ट
महेश्वर पर्यटन नगरी के नाम से यूं तो विश्व में प्रसिद्ध है। जिसे इस मुकाम पर पहुंचाने में बड़ा योगदान फिल्मी परर्दे का रहा है। नर्मदा के सुंदर घाट और प्राचीन किला इसकी सुदंरता में चार चांद लगाते हैं। इसलिए तो भी यहां आता है, वह यही का होकर रह जाता है। बॉलीवुड के दिल में भी यह शहर बस चुका है। पिछले सालों बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग हुई। जिन्होंने परर्दे पर धूम मचाई। वहीं नामचीन फिल्मी सितारें भी महेश्वर आकर यादों को अपने दिल में संजोए कर साथ ले गए हैं।
देशी विदेशी मेहमान की पसंद
महेश्वर प्राचीन होने के साथ ही कला, संस्कृति और वैभवशाली इतिहास का गवाह रहा है। जिससे यह प्राकृतिक रूप से समृद्ध और निमाड़ में अपनी एक अलग पहचान रखता है। यहां घर-घर में तैयार होने वाली महेश्वरी साड़ी उद्योग ने खासी लोकप्रियता हासिल की है। जिससे देश-विदेशी मेहमान भी यहां खींचे चले आते हैं। महेश्वर में हर साल सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। होटल, रिसोर्ट, आर्ट एंड क्रॉप्ट, फोटोग्राफी, नौका विहार स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
मिनी बालीवुड के नाम से मिली पहचान
अपनी प्राइम लोकेशन के लिए महेश्वर बालीवुड की पंसद बन चुकी है। पिछले साल यहां यश राज फिल्म्स बड़े बैनर की फिल्म की शूटिंग हुई थीं। इसके अलावा हर साल कई टीवी धारावाहिक व वेब सीरिज की शूटिंग होने लगी है। सुपर स्टार अक्षय कुमार महेश्वर ने महेश्वर 20 दिन रुककर फिल्म पेडमेन कि 60 प्रतिशत शूटिंग की थी । वहीं सन्नी देओल धर्मेंद्र एवं बाबी देओल भी महेश्वर में यमला पगला दीवाना की शूटिंग के दौरान 15 दिन महेश्वर रुके है । महेश्वर बॉलीवुड को अपनी और शुरू से ही आकर्षित करता रहा है। यहां सबसे पहले राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म नदिया के पार की शूटिंग हुई थी। इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड दिए थे।
दक्षिण भारत की फिल्मों में भी नजर आएगा महेश्वर
महेश्वर बॉलीवुड के साथ ही दक्षिण भारत के फिल्म निर्माता और निर्देशकों को भी लुभा रहा है। यहां कुछ दिन पहले मणि रत्ननम की बड़े बजट की तमिल फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए। यह फिल्म दक्षिण भारत के प्रसिद्ध उपन्यासकार कलकी कृष्णमूर्ति के उपन्यास पोननियिंन सेलवन पर आधारित है। इस फिल्म में खरगोन का ऐतिहासिक किला और नर्मदा घाट भी नजर आएगा। किले को महल के रूप में सजाया गया है। हाथों में नीले रंग के ध्वज पर शेर की आकृति और हाथों में भाले लिए हुए सैनिकों को किले के द्वार पर खड़ा किया गया था। नर्मदा घाट पर पूजन अर्चन करते हुए ब्राह्मणों को दिखाया गया। साथ ही नन्हे-मुन्ने बटुक ब्राह्मण मां नर्मदा का स्नान करते दिखाया गया। अहिल्या घाट पर अष्टपैलू की पैड़ी के ऊपर बने मुख्य द्वार पर दक्षिण भारत की फिल्म अभिनेत्री तृष्णा कृष्णन की चर्चा राजमाता से करते हुए दृश्य फिल्माए गए थे।
महेश्वर में शूटिंग के लिए निर्माता ज्यादा शुल्क देने कोे तैयार
डीएटीसीसी ने किला घाट व अन्य स्थलों पर शूटिंग शुल्क बढ़ाया है। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद कार्यकारिणी समिति को महेश्वर स्थित किले व घाट की शूटिंग के लिए ज्यादा शुल्क देना होगा। 4 फरवरी 2021 को निर्धारित किए शूटिंग शुल्क को 21 जून को मंडलेश्वर राजस्व अधिकारी ने निर्णय लेकर नवीन संशोधित शुल्क किया है। आदेश डीएटीसीसी के सचिव व जिला पंचायत सीईओ दिव्यांक सिंह ने जारी किए हैं। महेश्वर किला एवं घाट के स्थलों के शूटिंग व गाने फिल्माने के लिए ज्यादा शुल्क तय किया है। महेश्वर के अतिरिक्त अन्य स्थानों के लिए शूट करने के लिए शुल्क यथावत रहेगा। महेश्वर के पर्यटन को फिल्म या शादी की शूटिंग में दिखाने पर 80 हजार रुपए तक लगेंगे। शंकराचार्य अध्यात्म केंद्र रोजगार का साधन भी उपलब्ध कराएगा। इसके बाद भी फिल्म निर्माता यहां अधिक शुल्क देने को तैयार हैं। वाराणासी, हरिद्वार और अन्य स्थानों के मुकाबले महेश्वर में श्रूटिंग करना सस्ता है।
ये सितारे आ चुके हैं महेश्वर
महेश्वर में सलमान खान, कागना राणावत, हेमा मालिनी , धर्मेंद, सनी देओल, सोनाक्षी सिन्हा, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान, आदित्य कपूर, वरुण धवन, अक्षय कुमार, ईशान खट्टर, सारा अली खान, मानस्वी चिल्लर जैसे कलाकार महेश्वर फिल्म की शूटिंग कर चुके है
अब तक इन फिल्मों की शूटिंग हुई
महेश्वर में नदिया के पार, अशोका द ग्रेट, यमला पगला दीवाना, कलंक, तेवर, पेडमेन, मणिकर्णिका, जीनियस, दबंग जैसी फिल्म बन चुकी है । इसके अलावा यहां दक्षिण भारतीय फिल्मों, सीरियलों और वेब सीरिज की शूटिंग भी हो चुकी है।
Updated on:
26 Sept 2022 04:30 pm
Published on:
26 Sept 2022 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
