पूर्व मिदनापुर जिला पुलिस ने बताया कि कुकराहाटी से दीघा जा रही एक बस रात को नियंत्रण खो कर मरीशदा इलाके में सड़क किनारे एक तालाब में गिर गई। दुर्घटना में 28 लोग घायल हो गए। घायलों में से 20 लोगों को कोनटाई सब डिवीजनल अस्पताल और आठ को तमलुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।