scriptBastar made a record in black pepper production, better yield | बस्तर के ‘ब्लैक गोल्ड’ को दिल दे बैठे मसाला बोर्ड के वैज्ञानिक, उत्पादन कर हासिल की सफलता | Patrika News

बस्तर के ‘ब्लैक गोल्ड’ को दिल दे बैठे मसाला बोर्ड के वैज्ञानिक, उत्पादन कर हासिल की सफलता

locationकोंडागांवPublished: Jul 23, 2023 04:49:41 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Kondagaon News: केरल व देश के अन्य भागों में काली मिर्च के एक पेड़ से अधिकतम औसत उत्पादन लगभग 5 किलो रहा है, जबकि कोंडागांव की मां दंतेश्वरी काली मिर्च-16 में यह औसत उत्पादन मात्रा 8-10 किलो पाई गई है।

Bastar made a record in black pepper production, better yield
काली मिर्च उत्पादन में बस्तर ने बनाया कीर्तिमान
Chhattisgarh News: कोंडागांव। यह बस्तर और छत्तीसगढ़ के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए एक बड़ी खुशी व गौरव का विषय है कि, इलाके में संचालित हो रही मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म्स एंड रिसर्च सेंटर’ द्वारा विकसित काली मिर्च को उत्पादन की मात्रा, गुणवत्ता तथा सभी मापदंडों पर देश की (Kondagaon News) सर्वश्रेष्ठ काली मिर्च के रूप में भारत सरकार के शीर्ष मसाला अनुसंधान संस्थान में दर्ज किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.