5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीवित को बता दिया मृतक… नया खसरा जारी कर अलाट कर दी पुत्र के नाम जमीन, जानें मामला

CG News: राजस्व विभाग ने एक कमेटी बनाकर शिकायत की जांच की। शिकायत सही पाई गई है। बावजूद न तो पटवारी पर कोई कार्रवाई की गई है।

2 min read
Google source verification
नया खसरा जारी कर अलाट कर दी जमीन (Photo source- Patrika)

नया खसरा जारी कर अलाट कर दी जमीन (Photo source- Patrika)

CG News: केशकाल क्षेत्र में पटवारियों के द्वारा जमीन के बंटवारे व आवंटन में बड़ी गड़बड़ी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इसमें एक मामले में हरवेल निवासी लक्ष्मण को मृत बताकर उसके नाम की 12 एकड़ जमीन उसके बड़े बेटे भदरू के नाम दर्ज कर दी गई है। इधर इसकी जानकारी लक्ष्मण व उसके छोटे बेटे उजियार को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है।

CG News: बावजूद न तो पटवारी पर कोई कार्रवाई की गई

अब इस मामले की जांच करने एसडीओपी से कहा गया है। एक अन्य मामला बालेंगा के राहंटीपारा की है। यहां पर पटवारी ने कयूटर में सोनू के नाम पर एक नया खसरा बनाकर जमीन का आवंटन दिखा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 239-1 क्रमांक का कोई खसरा नहीं है। इसकी जानकारी 2023 में ही हो गई है।

इसके बाद राजस्व विभाग ने एक कमेटी बनाकर शिकायत की जांच की। शिकायत सही पाई गई है। बावजूद न तो पटवारी पर कोई कार्रवाई की गई है। न ही भू स्वामी के खिलाफ मामला बनाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह से कई शिकायतें इन दिनों सामने आ रही है। का आदेश दे देने हुई सभी गड़बड़ी सुधारा जा सकता है।

कार्रवाई होगी

CG News: अंकित चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, केशकाल: इन शिकायतों पर जांच जारी है। यथाशीघ्र यथोचित कार्रवाई की जाएगी।