8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: जीवित खातेदार की जमीन मृतक के नाम, पत्रिका के खुलासे के बाद मचा हड़कंप

CG News: हरवेल गांव में जिंदा किसान की जमीन मृतक पुत्र के नाम कर दिए जाने का मामला सामने आया है। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद राजस्व विभाग ने जांच शुरू की है, लेकिन अब तक कार्रवाई अधूरी है।

2 min read
Google source verification
पटवारी की कारगुजारियों से तहलका (Photo source- Patrika)

पटवारी की कारगुजारियों से तहलका (Photo source- Patrika)

CG News: खातेदार को पता ही नहीं और उसकी जमीन किसी और के नाम पर कर दी गई यह मामला पत्रिका में प्राथमिकता से प्रकाशित होने के बाद अब राजस्व की टीम हरकत में आई है और जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला राजस्व अनुविभाग केशकाल के बड़े राजपुर तहसील के हरवेल का है।

CG News: पटवारी की कारगुजारियों से तहलका

जहां किसान के खाते की जमीन उसके जीते जी दो पुत्र में मात्र एक पुत्र कर देने के संबंध में 22 जुलाई को पत्रिका में जीवित को बता दिया मृतक पुत्र के नाम कर दी जमीन और 25 जुलाई को फर्जी आदेश गलत नाम और सरकारी जमीन पर कब्जा कार्रवाई अधूरी, पटवारी की कारगुजारियों से तहलका: जांच पूरी पर कार्रवाई अब तक अधूरी शीर्षक से प्रसमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था।

इस मामले को गंभीरता से लिया और पटवारी के कारगुजारी से संबंधित लबे समय से लबित पड़े मामले पर ध्यान देने के साथ-साथ अपनी ही जमीन से वंचित हो चुके लक्ष्मण पिता उजियार के संदर्भ में पतासाजी शुरू कर दिया है।

खातेदार को भी फर्जीवाड़ा की नहीं थी जानकारी

लक्ष्मण को अपने खाते की जमीन बगैर उसकी सहमति व जानकारी के उसके जीते जी ही उसके स्थान पर उसके एक बेटे के नाम पर कर देने के फर्जीवाड़ा की जानकारी नहीं थी।

जांच हुई शुरू तो बदला पाला

इस मामले में एक और अजब-गजब यह हुआ कि, लक्ष्मण के जिस बड़े पुत्र भदरू नाग के नाम पर पूरे जमीन को चढ़ा दिया गया है उसी पुत्र की ओर से अब आवेदन देकर यह कहा जा रहा है कि, जमीन पूर्व की भांति यथावत पिता के नाम पर ही कर दिया जाये। इसलिए अब कोई विवाद की स्थिति ही नहीं रह गया है और नामांतरण बाद बैंक से लिए गये ऋंण को भी अदा कर देने की स्वीकारोक्ति भदरू के द्वारा कर लिया गया है।

राजस्व विभाग द्वारा आरंभ कर दिया गया

CG News: बड़ेराजपुर तहसील में बड़े पैमाने पर राजस्व अभिलेखों में हेरफेर करते गलत नामांतरण करने वाले पटवारी महावीर हिडको की कारगुजारी के संदर्भ में जानकारी रखने वाले ने इस हैरतअंगेज हेराफेरी की जानकारी दिया था। जिसकी पुष्टि के लिए ग्राम हरवेल तक सफर करके लक्ष्मण एवं उसके पुत्र उजियार से मिलकर और सरकारी आनलाइन भुइंया में दर्ज जमीन के भूस्वामी का नाम देखकर मिली थी।और अब वास्तविक भूस्वामी को फिर से भूस्वामी बनाने की प्रक्रिया उसी राजस्व विभाग द्वारा आरंभ कर दिया गया है।