27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों की बल्ले-बल्ले! 6.25% तक की मिलेगी छूट, नगर निगम ने की ये बड़ी घोषणा, जानें कैसे मिलेगा लाभ?

Raipur News: रायपुर नगर निगम के राजस्व विभाग ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। यदि नागरिक अपने सम्पत्ति कर का इस तारीख तक भुगतान करते हैं, तो उन्हें 6.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

2 min read
Google source verification
नगर निगम के राजस्व विभाग ने की महत्वपूर्ण घोषणा (फोटो सोर्स- पत्रिका)

नगर निगम के राजस्व विभाग ने की महत्वपूर्ण घोषणा (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: रायपुर नगर निगम के राजस्व विभाग ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। यदि नागरिक अपने सम्पत्ति कर का भुगतान 30 जून तक करते हैं, तो उन्हें 6.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट वित्त वर्ष 2025-26 के सम्पत्ति कर भुगतान पर लागू होगी। निगम ने सम्पत्ति कर भुगतान के लिए कई तरीके प्रदान किए हैं।

ऑनलाइन भुगतान, व्हाट्सएप्प, वेबसाइट की चैटबॉट के अलावा क्यूआरकोड से भी भुगतान किया जा सकता है। सम्पत्ति कर भुगतान के बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित जोन कार्यालय के राजस्व विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

नगर निगम की जनता से अपील

नगर निगम ने सभी सम्पत्ति करदाता नागरिकों से अपील की है कि वे अपने देय सम्पत्ति कर का पूर्ण भुगतान 30 जून 2025 तक करें और 6.25 प्रतिशत की अधिकतम छूट का लाभ पाये। करदाता नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जलभराव की समस्या को दूर करने सफाई करें: जोन कमिश्नर

नगर निगम के जोन-8 की जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने क्षेत्र के अंतर्गत टाटीबंध बिजली ऑफिस के पीछे जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण किया। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जोन कमिश्नर के साथ स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन और स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा मौजूद थे।

यह भी पढ़े: PMAY में गड़बड़ी करने वालों पर गिरेगी गाज! दूसरी किस्त लेने के बाद भी नहीं बनाए मकान, होगी सख्त कार्रवाई

धीमे विकास कार्य और सफाई व्यवस्था देख जताया असंतोष

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पश्चिम रायपुर क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत ने शहर के जीई मार्ग में वंदना ऑटो से एनआईटी मार्ग में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण पैदल भ्रमण कर किया। इस समय उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया कि विकास कार्य धीमे चल रहा, तेजी से कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

डिवाइडर पर जाली और पोल लगाने का कार्य अभी व सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने का कार्य भी अधूरा है। अनुपम उद्यान (महावीर पार्क) की साइड रोड पर दुकानों को उचित रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पुल का निरीक्षण किया और वहां की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर गहन असंतोष व्यक्त किया।

परिसर साफ-सुथरा रखने के निर्देश

विधायक ने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि परिसर साफ-सुथरा रहे। कला केंद्र व वर्तमान चौपाटी का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक मूढ़त सहित महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, आयुक्त विश्वदीप लोक कर्म विभाग अध्यक्ष, जोन 7 अध्यक्ष, स्थानीय पार्षद, अपर आयुक्त और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।