
CG News: नारायणपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां जिला मुयालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर धौड़ाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तारागांव में एक प्रेमी युगल ने गुरुवार रात लगभग 7 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। लेकिन मामले की विवेचना में पुलिस जुट गई है।
जानकारी अनुसार तारागांव निवासी और बेसेमेटा निवासी युवक-युवती के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन युवक के परिजनों को दोनों का रिश्ता कबूल नहीं था। इस वजह से प्रकाश पोटाई उम्र 24 निवासी तारागांव और संगीता पोटाई 20 निवासी बेसेमेटा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रेमिका संगीता और प्रेमी युगल प्रकाश पोटाई एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। लेकिन युवक के परिजन दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे। इसी के चलते पहले युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इससे कुछ ही देर बाद प्रेमिका ने भी तेन्दू पेड़ में दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना परिजनों ने धौड़ाई पुलिस थाना में दर्ज कराई है।
CG News: जीआर ओगरे, धौडाई थाना प्रभारी: ग्रामीणों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना के आधार पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है।
Updated on:
22 Mar 2025 05:11 pm
Published on:
22 Mar 2025 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
