8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Girlfriend murder: लिव-इन में रह रही युवती की हत्या, हाथ-पैर जोडक़र साथ ले गया था प्रेमी, कहा था- अब ऐसा नहीं करूंगा

Girlfriend murder: युवती ने मां को फोन कर बताई बात, परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान तोड़ दिया दम

2 min read
Google source verification
Girlfriend murder: लिव-इन में रह रही युवती की हत्या, हाथ-पैर जोडक़र साथ ले गया था प्रेमी, कहा था- अब ऐसा नहीं करूंगा

Demo pic

अंबिकापुर। लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक युवती (Girlfriend murder) को उसके प्रेमी ने इतना पीटा कि सप्ताहभर बाद उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर की सहायता केंद्र पुलिस ने मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर केस डायरी कोरिया पुलिस को भेज दी है। दरअसल आरोपी प्रेमी शराब पीने का आदी था, इस बात को लेकर उसका प्रेमिका से विवाद होता रहता था। युवती उसे छोडक़र घर आ गई थी, लेकिन हाथ-पैर जोडक़र वह एक महीने पहले ही उसे साथ ले गया था। इसी बीच उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती सूरजमनिया का कोरिया जिले के गुलियासरई निवासी नारायण सिंह से प्रेम संबंध (Girlfriend murder) था। वह 2 साल से उसके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। यह बात युवती के माता-पिता को भी मालूम थी।

नारायण सिंह शराब पीने का आदी था, इस वजह से दोनों के बीच इस बातपर अक्सर विवाद होता रहता था। कई बार नारायण सिंह ने उससे मारपीट (Girlfriend murder) भी की थी। तंग आकर युवती अपने माता-पिता के घर चली आई थी।

यह भी पढ़ें:Live accident video: तेज रफ्तार 2 बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 4 युवकों की मौत, देखें हादसे का Live वीडियो

1 महीने पहले ले गया था साथ

युवती जब अपने घर चली आई तो 1 महीने पहले नारायण सिंह उसके घर पहुंचा और साथ चलने की मिन्नतें की। उसने कहा कि अब वह शराब को हाथ तक नहीं लगाएगा। युवक (Girlfriend murder) की बात पर भरोसा कर युवती उसके साथ चली गई थी।

Girlfriend murder: सप्ताहभर पहले बेदम पीटा

इसी बीच सप्ताहभर पूर्व नारायण सिंह फिर शराब पीकर घर आया। इस बात पर सूरजमनिया ने आपत्ति जताई तो उसने उसकी जमकर पिटाई (Girlfriend murder) कर दी। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इधर उसने युवती का इलाज भी नहीं कराया। युवक के घर पर ही वह दर्द से तड़पती रही।

यह भी पढ़ें: Road accident: मातम में बदलीं होली की खुशियां: एनएच पर ट्रक की टक्कर से ससुर-दामाद की मौत

मां को फोन कर बताई मारपीट की बात

4 दिन पूर्व युवती ने फोन कर मां को अपने साथ हुई मारपीट (Girlfriend murder) की बात बताई। इस पर युवती के माता-पिता युवक के गांव गुलिया सरई पहुंचे। यहां बेटी को गंभीर हालत में देख वे बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले कर पहुंचे।

यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा उसे यहां लाया गया। इसी बीच युवती की मौत (Girlfriend murder) हो गई। उपरोक्त बातें युवती के परिजनों ने अपने बयान में पुलिस के सामने दर्ज कराई हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग