CG News: आम आदमी को अपने झांसे में लेकर उनका अकाउंट खुलवाकर देश व विदेशों से पैसे की लेनदेन करने वाले आरोपियों को फरसगांव पुलिस ने प्रयागराज एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि यह बड़ा स्कैण्डल है। पहले ही इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
CG News: वहीं इस मामले में अभी तीन स्तर का खुलासा हुआ है। जिसमें म्यूल अकाउंट से पैसे की लेनदेन किया करते थे। इन आरोपियों को किया गिरफ्तार सुधाकर पटनायक पिता कोटेश्वर पटनायक, रवि साहू पिता छबिलाल साहू, दुर्गेश कुमार सोनी पिता राधेश्याम सोनी, चंदन कुमार विश्वकर्मा पिता रमाकांत विश्वकर्मा एवं प्रभाकर राय पिता प्रकाशचंद शामिल हैं।