21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनभूमि में जारी अतिक्रमण को हटाने वन विभाग बरत रहा सख्ती, खबर प्रकाशित होते ही तत्काल मौके पर पहुंची टीम

CG News: पत्रिका लगातार सामाजिक सरोकार के साथ जनहित के खबरों का प्रशासन लगातार करता रहा है। ज्ञात हो कि, कुछ वन अधिकार पट्टा धारकों के द्वारा अवैध तरीके से काम्प्लेक्स आदि का निर्माण किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
पत्रिका की खबर का एक बार फिर जबरदस्त असर (Photo-Patrika)

CG News: जंगल जमीन का पट्टा मिलने के बाद कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिस संबंध में पत्रिका ने अपने बुधवार के अंक में ’’जंगल की जमीन पर नियम विरुद्ध कांप्लेक्स निर्माण जारी’’ शीर्षक से खबर का का प्रकाशन प्रमुखता से किया था।

खबर प्रकाशित होते ही वन मंडल अधिकारी के द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल वन हमले को भेज नियमानुसार जब्ती कार्यवाही करवाई गई है। और पत्रिका की खबर का एक बार फिर जबरदस्त असर देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: ये क्या? एक ही परिवार के नाम बन गया 56 एकड़ का वन अधिकार पट्टा, ग्रामीणों में जमकर आक्रोश

CG News: पत्रिका लगातार सामाजिक सरोकार के साथ जनहित के खबरों का प्रशासन लगातार करता रहा है। ज्ञात हो कि, कुछ वन अधिकार पट्टा धारकों के द्वारा अवैध तरीके से काम्प्लेक्स आदि का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर नवनियुक्त वनमंडला अधिकारी ने पहले ही अपने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि ऐसे मामलों पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत नियम अनुसार कड़ी कार्यवाही करें।

यहां तक की ऐसा करने वाले वन अधिकार पट्टा धारकों के पट्टे भी कैंसिल किया जा सकते हैं। खैर अब देखना होगा कि, आगामी दिनों में विभाग का रुख ऐसे लोगों पर क्या होता है।