
नारंगी नदी के पुल का ढहने लगा स्लैब (Photo source- Patrika)
CG News: कोण्डागांव जिला मुख्यालय से लगे नारंगी नदी पर बने ब्रीच में एक बार फिर गंभीर निर्माण दोष उजागर हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित इस पुलिया के स्लैब अब नीचे की ओर झड़ने लगे हैं, जिससे भविष्य में सड़क यातायात बाधित होने की आशंका गहराने लगी है। स्थानीय मजदूरों की नजर जब ढहते स्लैब पर पड़ी, तो उन्होंने इसकी सूचना पत्रिका टीम को दी।
टीम ने मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस पुलिया में दरारें, जल निकासी में रुकावट और साइड वॉल में खिसकाव जैसी समस्याएं सामने आ चुकी हैं। पत्रिका ने इन खामियों को पूर्व में प्रमुखता से उजागर किया था, जिसके बाद विभाग द्वारा मरम्मत कार्य किया गया था।
बस्तर की लाइफलाइन कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित यह पुलिया करीब 10 वर्ष पहले तैयार की गई थी। परंतु अब तक कई बार निर्माण दोष और मरमत की जरूरत महसूस की जा चुकी है। इस बार स्लैब का नीचे धंसना, पुल की गुणवत्ता और संरचनात्मक मजबूती पर फिर सवाल खड़े करता है।
CG News: प्रज्ञा नंद, ईई, राष्ट्रीय राजमार्ग: टीम को भेजकर स्थल का निरीक्षण कराया जाएगा। यदि खामी पाई गई तो आवश्यक कार्रवाई तुरंत की जाएगी।
समय रहते इंजीनियरिंग निरीक्षण किया जाए, स्लैब की मजबूती सुनिश्चित की जाए, ब्रीच पर ट्रैफिक का भार नियंत्रित किया जाए, दीर्घकालिक समाधान हेतु गुणवत्ता पुन: जांची जाए।
Published on:
25 Jul 2025 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
