Tendu Patta: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर मर्दापाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे गुरुवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर कोंग्रेसियों ने सरकार को जमकर कोसा कहा कि, तेंदुपत्ता बस्तर के आदिवासियों के जीवन का एक बड़ा सहयोगी है। तेन्दुपत्ता हमारे बस्तर वासियों के लिए हरा सोना है, जिसकी खरीदी मे समय कम किया गया है खरीदी के लिये केवल एक दिन का समय दिया गया जो कि, सरासर गलत है।
वही प्रदेश के वनमंत्री इसी नारायणपुर विधानसभा के विधायक है व वर्तमान समय मे किसानों को लेम्पसों मे पर्याप्त व मनमुताबित खाद नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र मे लगातार आये दिन बिजली कटौती की जाती है। जिससे किसानी के साथ-साथ बिजली से संचालित सभी कार्यों मे भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री रितेश पटेल मर्दापाल ब्लॉक कांग्रेस सुखराम पोयाम जनपद सदस्य रामनाथ नाग पीसीसी सदस्य राजू साहू देवेंद्र कोर्राम वरुण सेठिया निमेंद्र दीवान देवसिंग चक्रधारी फोहडू राम, रुपधर, दशरू,जीतू दुबे मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, नंदू दीवान, मनीराम कोर्राम, रविन्द्र दीवान, जगरन्नाथ, रामपथ सहित भारी संख्या मे कांग्रेसी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
प्रदर्शन कार्यो ने कहा कि, सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम से 10463 स्कूलो को डायस कोड को सीधे बंद करने का निर्णय ले चुकी है। इस तरह बस्तर संभाग मे 1163 एवं कोंडागांव जिले मे 397 स्कूल बंद कर रही है जबकि भाजपा सरकार चुनाव के दौरान, 35000 शिक्षको के पद भरने का वादा कर सत्ता मे आयी थी।
युक्तियुक्तकरण रोजगार विरोधी नीति से जिससे 45000 शिक्षको का पद समाप्त हो जायेंगे,भाजपा सरकार डबल इंजन सरकार का सपना दिखाने का वादा कर बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर सत्ता मे आयी स्थानीय भर्ती को चुनावी स्टंट बनाकर सरकार मे आई और युक्ति युक्त कारण के नाम से रोजगार समाप्त करने का घिनौनी खेल खेल रही है।
इससे स्कूलों मे प्यून, हजारों रसोइया, स्वीपर, मध्यान भोजन बनाने वाली महिला, स्वसहायता समूह बनाने वाली बहने के सामने जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो जायेगा।जिले के 397 स्कूल बंद करना सीधा सीधा आदिवासियों और जिले मे गरीब मध्यम वर्ग निवासी बच्चों पर असर होगा पिछड़े क्षेत्र का स्कूल बंद करने का क्या आन पड़ा है सरकार को, भाजपा चाहती है आदिवासी बच्चे पढ़ लिख के होसियार ना बने।
कांग्रेस की सरकार ने बंद स्कूलो को खोलने का काम किया था, प्रदेश का पहला आत्मनंद सरकारी इंग्लिश मिडिया स्कूल खोलने का काम किया था। कांग्रेस चाहती है की गरीब का बच्चा इंग्लिश मिडियम मे पढ़े लेकिन भाजपा को गरीब का बच्चा इंग्लिश मीडियम मे पढ़े यह शिक्षा हजम नहीं हो रहा था, भाजपा सरकार मे ही अभी 67 नये शराब दुकान खुल रही है, आज युवा वर्ग नशे के गिरफ्त मे धसा जा रहा है, युवाओं के पास रोजगार नहीं है।
Published on:
13 Jun 2025 05:35 pm