11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: 24 घंटे में दबोचे गए लाखों की चोरी करने वाले आरोपी, पुलिस ने जब्त किए मोबाइल और नगदी…

Crime: केशकाल पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी संसाधनों की मदद से घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों की पतासाजी शुरू किया गया।

2 min read
Google source verification
Crime News

CG Crime

Crime: केशकाल के पुराने बस स्टैंड में मोबाईल दुकान में किये गये चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर आरोपियों को दबोचकर उनसे चोरी का मोबाईल और नगद थाना पैसा बरामद करने में कामयाब रही। केशकाल पुलिस द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार बोरगांव निवासी प्रार्थी जितेंद्र गांधी ने दिनांक 2 नवंबर की सुबह केशकाल थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया कि दिनांक 1व एवं 2 नवबर की मध्यरात्रि को प्रार्थी के मोबाइल दुकान पर किसी अज्ञात चोर के द्वारा मोबाइल एवं काउंटर में रखे नकदी पैसे करीबन 20,000 रुपए को चोरी कर लिया गया है।

Crime: संलिप्त दोनों आरोपियों की पतासाजी शुरू

इस सूचना पर थाना स्टाफ मौका मुआयना कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 331 (4) एवं 305 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भापुसे) के निर्देशानुसार अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.डी पटेल के मार्गदर्शन पर अनुभागीय अधिकारी पुलिस भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी निरी विकास बघेल के साथ जिला सायबर सेल के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते के लिए अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू की गई।

यह भी पढ़ें: CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

केशकाल पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी संसाधनों की मदद से घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों की पतासाजी शुरू किया गया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं चोरी किए गए मोबाइल की आईएमईआई नबर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि संदेही सोनू उर्फ गोपाल यादव जो​ विगत 3 वर्षों से केशकाल में ही किराए के मकान में निवासरत है उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी सोनू यादव से पूछताछ करने पर उसने अपने दोस्त संतोष विश्वकर्मा के साथ मिलकर घटना दिनांक की मध्यरात्रि को गांधी मोबाइल में शटर को उठाकर अंदर घुसकर अलग अलग कंपनी के मोबाइल 6 नग एवं काउंटर में रखे चिनार नगद रुपए को चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों को न्यायालय में किया गया पेश

Crime: संदेही आरोपी सोनू यादव उर्फ गोपाल से 03 मोबाइल तथा नकद 6708 बरामद किया गया तथा आरोपी संतोष विश्वकर्मा के कब्जे से 3 नग मोबाइल व नकदी 10860 रुपए कुल जुमला 3,25,000 रुपए बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने के बाद आरोपियों को आज दिनांक 3 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।

सपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी डीएसपी सतीश भार्गव, थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल, उपनिरीक्षक संजय बट्टी स.उ.नि हेमंत देवांगन, प्र आर. माधुरी रावते, प्र.आर. अजय बघेल, ऋतुराज सिंह ललित नेताम, आर. अजय देवांगन, संतोष कोदोगी, बीजू यादव, अमित मण्डावी, अहिल्या यादव, उमेश मानिकपुरी, मनोहर निषाद की अहम भूमिका रही।