Dhan Kharidi: सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही किसानों की आपबीती
जिले के कुछ एक केंद्र को छोड़ दिया जाए तो शेष आधे से ज्यादा
धान उपार्जन केंद्रों में उठाव की शुरुआत भी नहीं हो पाई है। यदि ऐसा ही चला रहा तो आने वाले सप्ताह भर के भीतर कई धान उपार्जन केंद्रों में खरीदी प्रभावित हो सकती है। हालांकि धन उपार्जन केंद्रों में किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार केंद्रों का दौरा कर किसानों से चर्चा करते हुए उनकी आपबीती सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं।
वहीं मौजूदा सरकार के किए गए वादों को केवल ढकोसला करार देने में भी कोई कसर विपक्षी नहीं छोड़ रहे। इसके बाद भी व्यवस्थाओं में फिलहाल सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। ज्ञात होगी बनियागांव वही खरीदी केंद्र है जहां 3 वर्ष पहले बारदाने की हुई दिक्कतों के चलते किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जमकर हंगामा मचाया था।
50-50 बारदाने का खेल
जिला मुख्यालय से सटे बनियागांव धान उपार्जन केंद्र में गुरुवार की दोपहर किसानों की बड़ी भीड़ थी। किसानों ने बताया कि उन्हें बारदाना पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते उन्हें अन्य जगहों से जुगाड़ करना पड़ रहा है या खरीद कर लाना पड़ रहा है। (Chhattisgarh News) जबकि हमें प्रत्येक बारदाना का 25 दिए जाने की बात समिति का रही है लेकिन हम से 30 से 35 में एक बारदाना खरीद कर ला रहे हैं।
खरीदी केंद्र पंहुचे किसानों ने कहा
किसान निलधर ने बताया कि, हमें खरीदी केंद्र आने पर ही समिति में बारदाना नहीं होने की जानकारी मिली यदि यह पहले पता होता तो हम अपनी पूरी तैयारी के साथ यहां आते और अपनी धान की बिक्री करते लेकिन अब हमें बारदाना के लिए परेशान होना पड़ रहा है। खरीदी से पहले सारी सुविधा उपलब्ध होने की बात कह जाती है लेकिन मौके पर व्यवस्था कुछ और ही देखने को अक्सर मिलता है। निलधर, स्थानीय किसान
Dhan Kharidi: स्थानीय किसान, आयतुराम कोर्राम: धान उठाव नहीं होने से आज तो हम
किसानों को समस्याएं नहीं हो रही है लेकिन आगामी तीनों में यही स्थिति रही तो दिक्कत होगी फिलहाल बार दाने नहीं होने से हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार जब खरीदी कर रही है तो यहां यह सुविधा भी पर्याप्त होनी चाहिए जिससे किसानों को समस्याओं का सामना करना ना पड़े।