
सड़क हादसा (फोटो पत्रिका नेटवर्क)
BJP MLA Convoy Car Crashed: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बीती रात केशकाल क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का एक फॉलो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन खेत में जा गिरा, जिससे ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि विधायक नीलकंठ टेकाम सोमवार को रायपुर गए हुए थे। इसी दौरान उनका फ्लो वाहन चालक भुवन शोरी रात लगभग 9 बजे अकेले ही अपने गांव बड़बत्तर की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान रास्ते में फरसगांव मार्ग के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट (BJP MLA Convoy Car Crashed) गई और खेत में जा गिरी। इस हादसे में ड्राइवर भुवन शोरी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बाँसकोट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में वाहन की गति अधिक होने और नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। चालक भुवन की अचानक मौत से विधायक टेकाम के काफिले से जुड़े अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता भी दुख व्यक्त कर रहे हैं। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि भुवन शोरी लंबे समय से विधायक के साथ काम कर रहे थे।
Published on:
03 Jun 2025 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
