19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान के लिए मास्टर ट्रेनरों को रोजाना दिया जा रहा है प्रशिक्षण

CG Assembly Election 2023 : आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए पीठासीन सहित अन्य मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
मतदान के लिए मास्टर ट्रेनरों को रोजाना दिया जा रहा है प्रशिक्षण

मतदान के लिए मास्टर ट्रेनरों को रोजाना दिया जा रहा है प्रशिक्षण

कोण्डागांव। CG Assembly Election 2023 : आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए पीठासीन सहित अन्य मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम, वीवी पैट आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें : 7951 नए किसानों ने कराया पंजीयन, बढ़ा 3400 हेक्टेयर रकबा

ये मास्टर ट्रेनर अब मतदान दल के अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा सभी मास्टर ट्रेनरों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के लिए आवश्यक है कि, सभी मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण बेहतर हो। मतदान अधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करना सभी प्रशिक्षकों का भी दायित्व है कि वे यहां दी गई सभी जानकारियों को सतर्कता पूर्वक समझें और मतदान दलों को सभी निर्देशों से अच्छी तरह से अवगत कराये ताकि मतदान निर्बाध रूप से सम्पन्न कराया
जा सके।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : बोले वोटर - उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता को करना होगा दूर


उन्होंने बताया कि, प्रशिक्षक मतदान दलों के प्रशिक्षण के साथ मतदान दिवस के दिन सेक्टर अधिकारियों के साथ सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी करेंगे एवं कहीं भी मतदान दलों को दुविधा होने पर मास्टर ट्रेनर उनका त्वरित निराकरण मैदानी स्तर पर करने का कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें : बोले वोटर - उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता को करना होगा दूर


मास्टर ट्रेनरों को मतदान कार्मिकों को मतदान के एक दिन पहले बूथों के लिए प्रस्थान करने से पहले बरती जाने वाली सावधानियां, ईवीएम और वीवीपैट की बारीकियां, बूथों के संचालन, मॉकपोल, चैलेंज वोट, टेंडर मत, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर ही वोट देने की सुविधा, मतदान शुरू होने के पहले और समाप्ति पर पीठासीन अधिकारी की ओर से की जाने वाली घोषणाएं, मतदाताओं के रजिस्टर आदि के संबंध में जानकारी दी गई। मतदान खत्म होने के बाद स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया।