15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शर्मनाक सौदा: राशन कार्ड चाहिए? पहले जिस्म दो! रोजगार सहायक ने महिला से की ये Dirty Deal, जांच शुरू

Crime News: केशकाल के ईरागांव पंचायत में एक महिला कई दिनों से राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान थी। महिला अपनी परेशानी लेकर गांव के रोजगार सहायक संजय नेगी के पास पहुंची तो पहले सहायक ने मुर्गा देने की मांग की।

महिला से की अनैतिक मांग (प्रतीकात्मक फोटो)
महिला से की अनैतिक मांग (प्रतीकात्मक फोटो)

Crime News: केशकाल के ईरागांव पंचायत में एक महिला कई दिनों से राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान थी। महिला अपनी परेशानी लेकर गांव के रोजगार सहायक संजय नेगी के पास पहुंची तो पहले सहायक ने मुर्गा देने की मांग की। महिला ने जब कहा कि मुर्गा नहीं है तो 500 रुपए की मांग की गई। इसके बाद उसने महिला से एक रात बिताने की भी मांग कर दी। घटना 26 मई की है।

महिला ने पंचायत और जनपद पंचायत में अपनी शिकायत की। महिला ने यह बात अपने पति को भी बताई। फिर 15 दिन बाद ग्राम पंचायत में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पंचायत की बैठक में सरपंच और पंचों ने रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया।

यह भी पढ़े: Big Fraud: महाठग अशफाक उल्लाह ने कारोबारी से ठगे 95 लाख, कहा था- 10 माह में रुपए डबल कर दूंगा, 8 लोगों पर एफआईआर

जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। आरोप सिद्ध होने पर रोजगार सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में इस तरह की अनैतिक मांग स्वीकार नहीं की जाएगी। - अंकित चौहान, केशकाल एसडीएम