24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में धल्लड़े से हो रही अवैध शराब की बिक्री, आबकारी व पुलिस विभाग नहीं दे रही ध्यान

Illegal liquor sale in CG: इन दिनों फिंगेश्वर थाना अन्तर्गत छुईहा व चरौदा में जगह-जगह महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री जोरों से चल रही है। दिनदहाड़े पिठ्ठु बैग में भरकर धमतरी, रायपुर शराब पहुंचाई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sale of illegal liquor in these districts of Chhattisgarh

अवैध शराब की बिक्री

Illegal liquor sale in Chhattisgarh: छुईहा बेलर। इन दिनों फिंगेश्वर थाना अन्तर्गत छुईहा व चरौदा में जगह-जगह महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री जोरों से चल रही है। दिनदहाड़े पिठ्ठु बैग में भरकर धमतरी, रायपुर शराब पहुंचाई जा रही है। राजिम, नयापारा तो उनके लिए आम बात है। वहीं, राष्ट्रीय त्यौहार 15 अगस्त (Illegal liquor sale in the state)को घटारानी में भारी भीड़ रहेगी, उस लिहाज से अभी से अवैध रूप से शराब बेचने वाले स्टाक रख रहे हैं।

इस ओर आबकारी व और पुलिस विभाग ध्यान नहीं दे रही है। शराब कोचियों के हौसले बुलंद है। सुबह से ही शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। छुईहा और चरौदा प्रतिष्ठित नागरिकों व महिलाओं ने बताया कि संध्या से देर रात्रि तक शराब कोचयों के अड्डों पर शराबियों की भीड़ लगी रहती है। अब फिंगेश्वर थाना में लम्बे अरसे बाद नवपदस्थ टीआई कृष्णा जांगड़े की पोस्टिंग हूई है।

यह भी पढ़े: इस जिलें में हो रही सुअरों की मौत, गांव के लोगों में फैली सनसनी.....पोस्टमार्टम में होगा बड़ा खुलासा

Illegal liquor sale in the state: लोगों ने उम्मीद जताई है कि अब क्षेत्र में शराब बेचने वालों पर अंकुश लगेगा और उचित कार्रवाई होगी। एस आई प्रहलाद ठाकुर ने कहा नए साहब अवैध कारोबार करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Health Alert : अस्पतालों में लग रही भारी भीड़, बदलते मौसम के चलते बढ़ रही यह बीमारी....दिखाई देते है ऐसे लक्षण