
आरोपी 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार
CG Crime News: केशकाल। केशकाल पुलिस ने एक महिला से अनाचार के मामले में आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने 7 अगस्त को केशकाल थाना आकर रिपोर्ट करवाया कि अगस्त की शाम वह अपने घर में अकेली थी। उसका पति खेत में काम (Crime News) करने गया हुआ था। तभी शाम टेकरी 5:30 बजे आरोपी प्रेमलाल नेताम ने प्रार्थिया के घर घूमने के बहाने गया और प्रार्थिया को अकेला पाकर जबरदस्ती उसके साथ अनाचार किया।
प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार व एएसपी दौलत राम पोर्ते और एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू की टीम तैयार की गयी थी।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी प्रेमलाल नेताम को उसके ही गांव से हिरासत लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया। संपूर्ण कार्यवाही के पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय केशकाल में पेश किया गया। तत्पश्चात (CG Crime News) न्यायालय के आदेश पर आरोपी प्रेमलाल नेताम को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में विनोद कुमार साहू, अलीलचंद शामिल थे।
Published on:
09 Aug 2023 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
